Question :

‘पक्षपाती होने की अपेक्षा ________________ रहने वाले का सम्मान होता है।’ इस वाक्य में पक्षपाती शब्द का विलोम शब्द बताइए, जो कि स्थान में सही अर्थ बतलाता है।


A) सदाचारी
B) नीतिवान
C) अनुशासित
D) निष्पक्ष

Answer : D

Description :


‘पक्षपाती’ का विलोम निष्पक्ष है, जबकि सदाचारी – दुराचारी/व्यभिचारी, अनुशासित – अनुशासनहीन विलोम शब्द होगा।


Related Questions - 1


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए शब्द के विलोम के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।

 

पुण्य


A) दोष
B) असंगति
C) पाप
D) पीड़ा

View Answer

Related Questions - 2


गरल शब्द का विलोम है-


A) शर्बत
B) सुधा
C) रस
D) जल

View Answer

Related Questions - 3


आवरण शब्द का विलोम हैं-


A) अनावरण
B) आचरण
C) सुवरण
D) अवज्ञा

View Answer

Related Questions - 4


‘ दीर्घायु ’ का विलोम होगा-


A) चिरायु
B) अल्पायु
C) नश्वर
D) क्षणिक

View Answer

Related Questions - 5


‘ सुलभ ’ का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द है-


A) दुष्प्राप्य
B) अलब्ध
C) अप्राप्य
D) दुर्लभ

View Answer