Question :

‘पक्षपाती होने की अपेक्षा ________________ रहने वाले का सम्मान होता है।’ इस वाक्य में पक्षपाती शब्द का विलोम शब्द बताइए, जो कि स्थान में सही अर्थ बतलाता है।


A) सदाचारी
B) नीतिवान
C) अनुशासित
D) निष्पक्ष

Answer : D

Description :


‘पक्षपाती’ का विलोम निष्पक्ष है, जबकि सदाचारी – दुराचारी/व्यभिचारी, अनुशासित – अनुशासनहीन विलोम शब्द होगा।


Related Questions - 1


‘ जटिल ’ का विलोम शब्द है-


A) सरल
B) कुटिल
C) सहज
D) अजटिल

View Answer

Related Questions - 2


कौन – सा शब्द ‘ऐहिक’ शब्द का विलोम है?


A) भौतिक
B) सांसारिक
C) पारलौकिक
D) ऐहलौकिक

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से विलोम शब्दों की दृष्टि से एक युग्म गलत है, वह है-


A) मौन - मुखर
B) शानदार - शर्मनाक
C) बर्बर - सभ्य
D) अनुचर - परिचर

View Answer

Related Questions - 4


‘ साहचर्य ’ का विलोम शब्द है-


A) वैमनस्य
B) असहयोग
C) विनियोग
D) अलगाव

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए शब्द के विलोम के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।

 

पुण्य


A) दोष
B) असंगति
C) पाप
D) पीड़ा

View Answer