Question :

'कर्कश' का विलोम, नीचे दिए गए विकल्पों मे से चुनें।


A) कठोर
B) विवेकी
C) मधुर
D) विनम्र

Answer : C

Description :


‘कर्कश’ का विलोम ‘मधुर’ है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

शब्द    -    विलोम

कोमल   -   कठोर

अविवेकी  -   विवेकी

धृष्ट    -     विनम्र


Related Questions - 1


निम्नलिखित युग्मों में से विलोम की दृष्टि से एक युग्म अशुद्ध है-


A) गुण - अवगुण
B) देव - दानव
C) सम्मान - आज्ञा
D) तरल - ठोस

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए शब्द के विलोम के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। विकल्प का चयन कीजिए।

 

सबल


A) निर्बल
B) समर्थ
C) अक्षम
D) संबल

View Answer

Related Questions - 3


‘ सफल ’ का विलोम शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) सफलता
B) विफल
C) विफक
D) विकल

View Answer

Related Questions - 4


‘ निर्दय ’ शब्द का विलोम है-


A) सह्य
B) सह्रदय
C) सदय
D) सभय

View Answer

Related Questions - 5


पंद्रह अगस्त उन्नीस सौ सैंतालीस को भारत ने परतंत्रता  की जंजीरें तोड़कर ______________ प्राप्त की।


A) स्वतंत्रता
B) पराधीनता
C) स्वच्छंदता
D) संवैधानिकता

View Answer