Question :

'कर्कश' का विलोम, नीचे दिए गए विकल्पों मे से चुनें।


A) कठोर
B) विवेकी
C) मधुर
D) विनम्र

Answer : C

Description :


‘कर्कश’ का विलोम ‘मधुर’ है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

शब्द    -    विलोम

कोमल   -   कठोर

अविवेकी  -   विवेकी

धृष्ट    -     विनम्र


Related Questions - 1


दिये गए विकल्पों में से कौन-सा विकल्प “क्रूर” का विरुद्धार्थी शब्द दर्शाता है?


A) दयालु
B) बदन
C) सबल
D) अच्छा

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित युग्मों में से विलोम की दृष्टि से एक युग्म अशुद्ध है-


A) जय - पराजय
B) सार्थक - निरर्थक
C) पतन - उन्नति
D) धर्म - पुण्य

View Answer

Related Questions - 3


‘ उपमेय ’ का सर्वथा उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द है-


A) अनुपमेय
B) अतुलनीय
C) अनुपम
D) अनुपमित

View Answer

Related Questions - 4


उपयुक्त विलोम शब्द का चयन कीजिये-

 

उद्यम


A) प्रवीण
B) आलस्य
C) नीरज
D) नृप

View Answer

Related Questions - 5


युग्म शब्द की कौन-सी जोड़ी सही है?


A) न्याय - अन्याय
B) धार - पृथ्वी
C) अचल - अचला
D) मान - अपमान

View Answer