Question :

सादो सोने की खदान को हाल ही में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया, यह किस देश में है?


A) चीन
B) दक्षिण अफ्रीका
C) जापान
D) भारत

Answer : C

Description :


यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति ने हाल ही में जापान की सादो सोने की खदान (Sado gold mine) को सांस्कृतिक विरासत स्थल के रूप में पंजीकृत करने का निर्णय लिया. यह निर्णय टोक्यो और सियोल के बीच संबंधों में सुधार का एक संकेत भी है.  यह खदान उत्तरी जापान में निगाटा के तट पर एक द्वीप पर स्थित है.


Related Questions - 1


पोर्ट लुइस में भारत-मॉरीशस मैत्री उद्यान का उद्घाटन किसने किया?


A) अमित शाह
B) राजनाथ सिंह
C) एस जयशंकर
D) नितिन गडकरी

View Answer

Related Questions - 2


अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति में निम्न में से किसे फिर से चुना गया है?


A) सचिन तेंदुलकर
B) अभिनव बिंद्रा
C) नीता अंबानी
D) अमिताभ बच्चन

View Answer

Related Questions - 3


जून महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड किसने जीता?


A) रोहित शर्मा
B) जसप्रीत बुमाराह
C) हार्दिक पंड्या
D) अर्शदीप सिंह

View Answer

Related Questions - 4


हाल ही में किस राज्य ने अग्निवीरों को पुलिस भर्ती में 10% आरक्षण देने का ऐलान किया है?


A) हरियाणा
B) राजस्थान
C) बिहार
D) उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में विंबलडन वीमेन्स सिंगल्स 2024 का खिताब किसने जीता?


A) एम्मा राडुकानु
B) ऐलेना रयबाकिना
C) जैस्मिन पाओलिनी
D) बारबोरा क्रेजिकोवा

View Answer