Question :

अशोक द्वारा उत्तर प्रदेश के बौद्ध तीर्थ स्थानों की यात्रा का सही क्रम क्या था?

 

(a) कुशीनगर

(b) लुम्बिनी

(c) सारनाथ

(d) श्रावस्ती

 

कूट : 


A) a, b, c, d
B) b, c, d, a
C) d, b, c, a
D) d, a, c, b

Answer : A

Description :


बौद्ध धर्म ग्रहण करने के उपरांत अशोक ने आखेट तथा विहार यात्राएँ रोक दी तथा उनके स्थान पर धर्म यात्राएँ प्रारंभ की। उन्होंने महात्मा बुद्ध के चरण चिह्नों से पवित्र हुए स्थानों की यात्रा की तथा उनकी पूजा की। सर्वप्रथम उसने बोधगया की यात्रा की थी। उनकी यात्राओं का क्रम इस प्रकार है- गया, कुशीनगर, लुम्बनी, कपिलवस्तु, सारनाथ तथा श्रावस्ती।


Related Questions - 1


ऐतिहासिक स्थल तिगाली सागर किस जनपद में अवस्थित है?


A) इलाहाबाद
B) बस्ती
C) देवरिया
D) गोंडा

View Answer

Related Questions - 2


12वीं योजना में कितना अतिरिक्त विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है?


A) 12,276 मेगावाट
B) 16,274 मेगावाट
C) 20,000 मेगावाट
D) 15,024 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 3


रिहन्द जल विद्युत परियोजना कहाँ पर है?


A) कानपुर
B) झाँसी
C) सोनभद्र
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश सरकार को आय का सबसे बड़ा भाग प्राप्त होता है?


A) जमीन की मालगुजारी से
B) सामान्य व्यापार से
C) एक्साइज ड्यूटी में केन्द्र से प्राप्त हिस्सा
D) पंजीकरण शुल्क से

View Answer

Related Questions - 5


किस प्रकार के अपरदन को किसान की मौत कहा जाता है?


A) वायु अपरदन
B) जलीय अपरदन
C) परत अपरदन
D) 1 और 2 दोनों

View Answer