Question :

अशोक द्वारा उत्तर प्रदेश के बौद्ध तीर्थ स्थानों की यात्रा का सही क्रम क्या था?

 

(a) कुशीनगर

(b) लुम्बिनी

(c) सारनाथ

(d) श्रावस्ती

 

कूट : 


A) a, b, c, d
B) b, c, d, a
C) d, b, c, a
D) d, a, c, b

Answer : A

Description :


बौद्ध धर्म ग्रहण करने के उपरांत अशोक ने आखेट तथा विहार यात्राएँ रोक दी तथा उनके स्थान पर धर्म यात्राएँ प्रारंभ की। उन्होंने महात्मा बुद्ध के चरण चिह्नों से पवित्र हुए स्थानों की यात्रा की तथा उनकी पूजा की। सर्वप्रथम उसने बोधगया की यात्रा की थी। उनकी यात्राओं का क्रम इस प्रकार है- गया, कुशीनगर, लुम्बनी, कपिलवस्तु, सारनाथ तथा श्रावस्ती।


Related Questions - 1


थारु जनजाति के बारे में कौन सा कथन असत्य है?


A) अधिक मदिरापान करने के कारण ये थारु कहलाते हैं
B) इनमें मंगोल प्रजाति के लक्षण पाए जाते हैं
C) ये बड़ी चोटी रखते हैं
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश में मृदा के स्वास्थ्य के लिए किस उवर्रक का वितरण किया-


A) जिंक सल्फेट
B) पोटाश
C) जैव खाद
D) जिंक सल्फाइड

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कितने क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण हैं?


A) 02
B) 03
C) 04
D) 05

View Answer

Related Questions - 4


हिण्डाल्को कहाँ स्थापति है?


A) राबर्ट्सगंज
B) रेनुकूट
C) मोदीनगर
D) गोंडा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कथनों में से कौन 2011 की जनगणना के आँकडों के आधार पर उत्तर प्रदेश के लिए सही नहीं है?


A) यहाँ देश की जनसंख्या की 16.51 प्रतिशत आबादी निवास करती है।
B) यहाँ देश के सर्वाधिक बच्चे पाए जाते हैं।
C) इसकी दशकीय वृद्धि दर 18.4 प्रतिशत है।
D) इसका लिंगानुपात 912 है।

View Answer