महाराष्ट्र के किस नक्सल प्रभावित गांव में आजादी के 77 वर्षों बाद पहली बार राज्य परिवहन (ST) की बस सेवा शुरू हुई है?
A) माकुणसार गांव
B) भामरागढ़ गांव
C) कटेजरी गांव
D) तलासरी गांव
Answer : C
Description :
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सल प्रभावित कटेजरी गांव में जून 2025 में पहली बार राज्य परिवहन (ST) की बस सेवा शुरू हुई। यह आजादी के 77 वर्षों बाद इस क्षेत्र में विकास का एक महत्वपूर्ण कदम है। इस सेवा से ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों तक बेहतर पहुंच मिलेगी, साथ ही नक्सलवाद के खिलाफ एकता को बढ़ावा मिलेगा।
Related Questions - 1
निम्न में से किसके द्वारा हाल ही में ध्रुव पहल लॉन्च की गयी है?
A) भारतीय डाक विभाग
B) नीति आयोग
C) गृह मंत्रालय
D) पर्यटन मंत्रालय
Related Questions - 2
पोलैंड के 2025 के राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर में किसने जीत हासिल की?
A) कारोल नव्रॉकी
B) आंद्रेज़ डूडा
C) राफेल त्र्ज़ास्कोव्स्की
D) हेल्गा श्मिड
Related Questions - 3
भारत को सामाजिक सुरक्षा कवरेज के मामले में वैश्विक स्तर पर कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
A) चौथा
B) तीसरा
C) दूसरा
D) पहला
Related Questions - 4
निम्न में से किस राज्य में ‘विथूट’ नामक एक अभिनव वनरोपण परियोजना शुरू की गयी है?
A) केरल
B) राजस्थान
C) ओडिशा
D) असम
Related Questions - 5
इंटरपोल ने वैश्विक स्तर पर साइबर अपराध से निपटने के लिए कौन सा ऑपरेशन शुरू किया है?
A) ऑपरेशन टाइगर
B) ऑपरेशन शील्ड
C) ऑपरेशन सिक्योर
D) ऑपरेशन सिक्योरिटी