Question :

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) द्वारा किस बंदरगाह पर एक नए आईसीजी जेटी का उद्घाटन किया गया है?


A) कोट्टायम बंदरगाह
B) मगदल्ला बंदरगाह
C) विझिनजाम बंदरगाह
D) साहिबगंज बंदरगाह

Answer : C

Description :


भारतीय तटरक्षक बल ने 7 जून 2025 को केरल के विझिनजाम बंदरगाह पर एक नई जेटी का उद्घाटन किया। इस जेटी की लंबाई 76.7 मीटर, चौड़ाई 8 मीटर और गहराई 4-6 मीटर है, जो तटरक्षक जहाजों की त्वरित तैनाती और सुरक्षित बर्थिंग के लिए डिज़ाइन की गई है। यह परियोजना केरल सरकार के हार्बर इंजीनियरिंग विभाग द्वारा RTF इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड, तिरुवनंतपुरम के साथ मिलकर पूरी की गई। यह जेटी तटीय निगरानी और सुरक्षा को मजबूत करेगी।


Related Questions - 1


निम्न में से किस देश ने रूस पर हमला करने के लिए ऑपरेशन वेब स्पाइडर लॉन्च किया है?


A) अमेरिका
B) इंग्लैंड
C) यूक्रेन
D) जर्मनी

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस दिन विश्व रीफ जागरूकता दिवस मनाया जाता है?


A) 1 जून
B) 2 जून
C) 3 जून
D) 4 जून

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन IPL में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं?


A) विराट कोहली
B) अभिषेक शर्मा
C) के. एल. राहुल
D) रोहित शर्मा

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस स्थान पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, भूती और पुर्गी को आधिकारिक भाषा के रूप में नामित किया है?


A) जम्मू कश्मीर
B) लद्दाख
C) लक्षद्वीप
D) पुडुचेरी

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस देश के साथ भारत ने अपना स्वदेशी ध्रुवीय अनुसंधान पोत बनाने के लिए साझेदारी की है? 


A) रूस
B) नॉर्वे
C) जापान
D) स्पेन

View Answer