Question :

निम्न में से किसने अधिक रक्त थक्के बनने से रोकने वाला नैनोजाइम विकसित किया है?


A) आईआईटी हैदराबाद
B) IISc बेंगलुरु
C) IISc पटना
D) आईआईटी रूडकी

Answer : B

Description :


IISc बेंगलुरु ने जून 2025 में एक नैनोजाइम विकसित किया, जो रक्त के थक्के बनने से रोकता है। यह नैनोटेक्नोलॉजी आधारित समाधान हृदय रोग और स्ट्रोक जैसी समस्याओं के इलाज में क्रांतिकारी हो सकता है। यह तकनीक दवाओं की तुलना में अधिक प्रभावी और सस्ती है। 


Related Questions - 1


निम्न में से किसे भारतीय राष्ट्रपति की पहली महिला एड-डी-कैंप (ADC) नियुक्त किया गया है?


A) यशस्वी सोलंकी
B) ज्योति मिश्रा
C) भारती जैन
D) आँचल वर्मा

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस देश में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास खान क्वेस्ट के 22वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा?


A) संयुक्त अरब अमीरात
B) सऊदी अरब
C) मंगोलिया
D) छत्तीसगढ़

View Answer

Related Questions - 3


हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम में 72वीं नई मिस वर्ल्ड कौन चुनी गई हैं?


A) क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा
B) नंदिनी गुप्ता
C) सुचाता चुआंगसरी
D) मोनिका केज़िया सेम्बिरिंग

View Answer

Related Questions - 4


करोल नवारोकी ने हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता है?


A) नीदरलैंड
B) नॉर्वे
C) डेनमार्क
D) पोलैंड

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किसे हाल ही में डेटॉल का ब्रांड एंबेसडर चुना गया है?


A) लवलीना बोर्गोहेन
B) रोहित शर्मा
C) महेंद्र सिंह धोनी
D) अवनि लेखरा

View Answer