Question :

‘अभिज्ञ’ का विलोम है-


A) अज्ञ
B) तज्ञ
C) प्रज्ञ
D) चतुर

Answer : A

Description :


‘अभिज्ञ’ का विलोम अनभिज्ञ होता है, लेकिन विकल्प में इसे न होने के कारण इसका उत्तर अज्ञ होगा। अज्ञ का विलोम विज्ञ होता है। चतुर का विलोम अचतुर या मूर्ख दोनों होगा।


Related Questions - 1


दिए गए विकल्पों में से कौन-सा विकल्प ‘उम्मीद’ का विलोम शब्द है?


A) मायूसी
B) आशा
C) अवनति
D) असंतोष

View Answer

Related Questions - 2


‘ पुष्ट ’ शब्द का विलोम है-


A) क्षीण
B) दुष्ट
C) पुरस्कार
D) प्रकृति

View Answer

Related Questions - 3


‘ बंधन ’ का विलोम शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) मुक्ती
B) मुकुति
C) मुक्ति
D) मुकति

View Answer

Related Questions - 4


स्वच्छ जल के अभाव में हमें ________________ जल पीकर ही प्यास बुझानी पड़ी।


A) दूषित
B) तप्त
C) शीतल
D) उष्ण

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिये गए शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।

 

लौकिक


A) परलोक
B) इहलोक
C) अलौकिक
D) भूलोक

View Answer