Question :

निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए शब्द के विलोम के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।

 

अविश्वास


A) श्वास
B) विश्वास
C) सन्तोष
D) उच्छ्वास

Answer : B

Description :


'अविश्वास' का विलोम शब्द विश्वास होगा।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

शब्द   -    विलोम

संतोष   -   असंतोष

श्वास   -    निःश्वास

उच्छवास  -  निःश्वास


Related Questions - 1


‘ वादी ’ का विलोम शब्द है-


A) अवादी
B) विवादी
C) प्रतिवादी
D) अनावादी

View Answer

Related Questions - 2


सन्तोष महाधन है। रेखांकित शब्द का सटीक विलोम होगा-


A) असंतोष
B) अस्वीकार
C) असहयोग
D) असार

View Answer

Related Questions - 3


पंद्रह अगस्त उन्नीस सौ सैंतालीस को भारत ने परतंत्रता  की जंजीरें तोड़कर ______________ प्राप्त की।


A) स्वतंत्रता
B) पराधीनता
C) स्वच्छंदता
D) संवैधानिकता

View Answer

Related Questions - 4


युग्म शब्द की कौन-सी जोड़ी सही है?


A) न्याय - अन्याय
B) धार - पृथ्वी
C) अचल - अचला
D) मान - अपमान

View Answer

Related Questions - 5


‘ गुण ’ शब्द का विलोम है-


A) दोष
B) गुड़
C) गुणा
D) गृहस्थ

View Answer