Question :

निम्नलिखित में असंगत (गलत) विलोम शब्द युग्म कौन-सा है?


A) घात-प्रतिघात
B) प्रसारण-संकुचन
C) शाश्वत-सदैव
D) खग-मृग

Answer : C

Description :


सही युग्म इस प्रकार है-

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

शब्द  -   विलोम

घात  -   प्रतिघात

प्रसारण  -  संकुचन

शाश्वत  -  क्षणिक

खग   -   मृग


Related Questions - 1


अर्वाचीन शब्द का विलोम शब्द क्या है?


A) नवीन
B) प्राचीन
C) आदिकालीन
D) पाषाण कालीन

View Answer

Related Questions - 2


‘पक्षपाती होने की अपेक्षा ________________ रहने वाले का सम्मान होता है।’ इस वाक्य में पक्षपाती शब्द का विलोम शब्द बताइए, जो कि स्थान में सही अर्थ बतलाता है।


A) सदाचारी
B) नीतिवान
C) अनुशासित
D) निष्पक्ष

View Answer

Related Questions - 3


‘ जटिल ’ का विलोम शब्द है-


A) सरल
B) कुटिल
C) सहज
D) अजटिल

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्न शब्द के विलोम शब्द चुनें।

 

सहोदर


A) परोदर
B) अधर
C) अन्योदर्य
D) कुधर

View Answer

Related Questions - 5


‘अथ’ का विलोम है-


A) पूर्ण
B) समाप्त
C) इति
D) खत्म

View Answer