Question :

‘यथेष्ट’ का विलोम शब्द है।


A) पर्याप्त
B) पूर्ण
C) कम
D) इच्छित

Answer : C

Description :


‘यथेष्ट’ का विलोम कम होगा।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

शब्द   -    विलोम

पर्याप्त   -   अपर्याप्त

पूर्ण   -    अपूर्ण

इच्छित   - अनिच्छित/अनचाहा


Related Questions - 1


‘ उत्कर्ष ’ शब्द का विलोम है-


A) अकर्ष
B) अनुत्कर्ष
C) अपकर्ष
D) आकर्ष

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए शब्द के विलोम के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। विकल्प का चयन कीजिए।

 

सबल


A) निर्बल
B) समर्थ
C) अक्षम
D) संबल

View Answer

Related Questions - 3


‘ सफल ’ का विलोम शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) सफलता
B) विफल
C) विफक
D) विकल

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिये गए शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।

 

सज्जन


A) पापी
B) अहंकारी
C) गरीब
D) दुर्जन

View Answer

Related Questions - 5


‘ स्वप्न ’ का विलोम है-


A) दिवास्वप्न
B) खुमारी
C) निद्रा
D) जागरण

View Answer