Question :

‘यथेष्ट’ का विलोम शब्द है।


A) पर्याप्त
B) पूर्ण
C) कम
D) इच्छित

Answer : C

Description :


‘यथेष्ट’ का विलोम कम होगा।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

शब्द   -    विलोम

पर्याप्त   -   अपर्याप्त

पूर्ण   -    अपूर्ण

इच्छित   - अनिच्छित/अनचाहा


Related Questions - 1


दिए गए विकल्पों में से “मुर्दनी” शब्द के विपरीतार्थ शब्द का चयन कीजिए।


A) तात्कालिक
B) स्थायी
C) विषाद
D) जीवंतता

View Answer

Related Questions - 2


‘ प्रत्यक्ष ’ शब्द का विलोम है-


A) अपरोक्ष
B) परोक्ष
C) सुंदर
D) प्रत्यक्ष

View Answer

Related Questions - 3


गणतन्त्र शब्द का विलोम है-


A) प्रजातंत्र
B) ह्रदयतंत्र
C) यन्त्रतंत्र
D) राजतंत्र

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प शब्द और उनके विलोम शब्द की सही जोड़ी नहीं है?


A) राग-विराग
B) व्यष्टि-समष्टि
C) बच्चा-जवान
D) उत्तम-अधम

View Answer

Related Questions - 5


‘ स्वजाति ’ का विलोम है-


A) अजाति
B) कुजाति
C) सुजाति
D) विजाति

View Answer