Question :

निर्देश : दिये गए शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।

 

सज्जन


A) पापी
B) अहंकारी
C) गरीब
D) दुर्जन

Answer : D

Description :


‘सज्जन’ का विलोम शब्द दुर्जन, पापी का विलोम निष्पापी, गरीब का विलोम अमीर, अहंकारी का विलोम निरहंकारी होता है।


Related Questions - 1


इनमें से कौन-सा ‘शुक्ल’ का विलोम है-


A) काला
B) कृष्ण
C) असित
D) श्यामल

View Answer

Related Questions - 2


स्वच्छ जल के अभाव में हमें ________________ जल पीकर ही प्यास बुझानी पड़ी।


A) दूषित
B) तप्त
C) शीतल
D) उष्ण

View Answer

Related Questions - 3


करुण का विलोम है-


A) निष्ठुर
B) कड़ा
C) मुलायम
D) निर्दयी

View Answer

Related Questions - 4


'कर्कश' का विलोम, नीचे दिए गए विकल्पों मे से चुनें।


A) कठोर
B) विवेकी
C) मधुर
D) विनम्र

View Answer

Related Questions - 5


‘ गाढ़ा ’ शब्द का विलोम बताइए।


A) सुख
B) ढीठ
C) गड्ढ़ा
D) पतला

View Answer