Question :

‘ज्योति’ का विलोम शब्द है।


A) प्रकाश
B) दीप्ति
C) चाँदनी
D) तम

Answer : D

Description :


‘ज्योति’ का विलोम शब्द तम है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

शब्द    -   विलोम

प्रकाश   -   अंधकार

दीप्ति   -    अदीप्ति

चाँदनी  -    धूप


Related Questions - 1


‘पक्षपाती होने की अपेक्षा ________________ रहने वाले का सम्मान होता है।’ इस वाक्य में पक्षपाती शब्द का विलोम शब्द बताइए, जो कि स्थान में सही अर्थ बतलाता है।


A) सदाचारी
B) नीतिवान
C) अनुशासित
D) निष्पक्ष

View Answer

Related Questions - 2


‘ भोगी ’ का विलोम शब्द निम्न में से कौन-सा है?  


A) संयोगी
B) योगी
C) योग
D) जोग

View Answer

Related Questions - 3


‘ उक्त ’ शब्द का विलोम है-


A) अनुक्त
B) उपयुक्त
C) अनुपयुक्त
D) उपर्युक्त

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सा विलोम-युग्म त्रुटिपूर्ण है?


A) क्षर - अक्षर
B) समास - व्यास
C) स्वल्पायु - चिरायु
D) आहार - विहार

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए विकल्पों में से ‘गति’ का विरुद्धार्थी शब्द कौन-सा है?


A) प्रगति
B) दुर्गति
C) आयतन
D) मंद

View Answer