Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है?


A) आज
B) आँख
C) अग्र
D) आग

Answer : C

Description :


दिये गये विकल्पों में तत्सम शब्द अग्र है, जिसका तद्भव शब्द आगे हैं।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तद्भव  -  तत्सम

आज  -  अद्य

आँख  -  अक्षि

आग  -  अग्नि


Related Questions - 1


‘तद्भव’ शब्द निर्दिष्ट कीजिए-


A) आधा
B) कूप
C) विद्या
D) व्योम

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से अर्ध-तत्सम शब्द को पहचानिए-


A) रात्रि
B) दई
C) बच्चा
D) कान

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा शब्द तत्सम है?


A) शुश्रूषा
B) सुन्नर
C) अपजस
D) अच्छर

View Answer

Related Questions - 4


संस्कृत के जो शब्द मूल रुप से हिन्दी में प्रयोग किए जाते हैं, वे कहलाते हैं-


A) देशज
B) आगत
C) तद्भव
D) तत्सम

View Answer

Related Questions - 5


‘तत्सम’ शब्द का चयन कीजिए-


A) शेर
B) बब्बर शेर
C) व्याघ्र
D) बाघ

View Answer