निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इसमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रश्न के नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?
Image, a : Hollywood, y; Cattiness, ?
A) s
B) e
C) i
D) a
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- प्रश्न में तीन-तीन शब्द दिए गए हैं तथा इनके नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं। इन वैकल्पिक शब्दों में से एक शब्द ऊपर दिए गए तीनों शब्दों के वर्ग का द्योतक है। उस एक वैकल्पिक द्योतक शब्द को चुनिए।
डंडा, खम्भा, झण्डा
A) तख्ता
B) शहतीर
C) धुरा (दण्ड या शाफ्ट)
D) इमारती लकड़ी
Related Questions - 2
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
Portico : Building : : ?
A) Fort : Fortress
B) Wheel : Bicycle
C) Stove : Kitchen
D) Ship : Steamer
Related Questions - 3
निर्देश : नीचे दिए गए नाम निश्चित तर्क से सम्बन्धित हैं। विकल्पों में से, उस नाम का चयन करें जिसे नामों के इस समूह का हिस्सा बनाया जा सकता है।
नाटक, सिनेमा, दस्तावेजी, रोड़ शो
A. इन सबका इस्तेमाल कोई सामाजिक सन्देश देने के लिए किया जा सकता है
B. ये सभी थियेटर्स में प्रदर्शित किए जाते हैं
C. ये सब केवल अंग्रेजी भाषा में ही होते हैं
D. कोई समानता नहीं है
A) D
B) A
C) C
D) B
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए।
महात्मा गाँधी : राजघाट : : ?
A) इन्दिरा गाँधी : समता स्थल
B) राजीव गाँधी : वीरभूमि
C) लाल बहादुर शास्त्री : किसान घाट
D) मोरारजी देसाई : नारायण घाट
Related Questions - 5
बीमारी जैसे पैथोलॉजी से सम्बन्धित है वैसे ही ग्रह किससे सम्बन्धित है?
A) सूर्य
B) सैटेलाइट
C) ज्योतिष
D) खगोल विज्ञान