निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इसमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रश्न के नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?
Image, a : Hollywood, y; Cattiness, ?
A) s
B) e
C) i
D) a
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- निम्न प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इनमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रत्येक प्रश्न के नीचे चार वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?
tip → Pit, gum → mug, pool → ?
A) ploo
B) topo
C) lopo
D) loop
Related Questions - 2
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
WUS : DFH : : MKI : ?
A) LJH
B) GEC
C) OQS
D) NPR
Related Questions - 3
ताले का चाबी से वही सम्बन्ध है, जो अपराध का _________ से है।
A) जाँच
B) रहस्य
C) अपराधी
D) दोषसिद्धि
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
ACEG : IKMO : : PRTV : ?
A) QRUW
B) JLMP
C) WXAC
D) XZBD
Related Questions - 5
खरगोश जैसे बिल से सम्बन्धित है उसी रुप में पागल सम्बन्धित है
A) जेलखाना
B) कोठरी
C) बैरक
D) पागलखाना