Question :

निम्नलिखित शब्दों में कौन देशज है?


A) सुन्दर
B) अँगूठा
C) फटाफट
D) साईकिल

Answer : C

Description :


जिन शब्दों के विषय में हमको ज्ञान नहीं होता है कि वे किस भाषा से लिए गये हैं, उनको देशज शब्द कहते हैं, जैसे- तेन्दुआ, खिड़की, ठेस, लोटा, डिब्बा, फटाफट आदि।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में कौन ‘देशज’ शब्द है?


A) जूता
B) कीमत
C) हैजा
D) देहात

View Answer

Related Questions - 2


किस विकल्प मे उत्पत्ति के आधार पर शब्दों के भेद दिए गए हैं?


A) उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास
B) एकार्थी, अनेकार्थी, पर्याय, विलोम
C) तत्सम, तद्भव, देशज, आगत
D) तत्सम, अर्धतत्सम, देशज दीर्घ

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से ‘आगत’ शब्द है।


A) तुन्द
B) अखबार
C) दूर्वा
D) द्विप्रहर

View Answer

Related Questions - 4


‘अनुशासन’ शब्द है।


A) योगरुढ़
B) संकर
C) यौगिक
D) तद्भव

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से एक विदेशी भाषा का नहीं है-


A) औरत
B) कमीज
C) गमला
D) बूँद

View Answer