Question :

निम्नलिखित शब्दों में कौन देशज है?


A) सुन्दर
B) अँगूठा
C) फटाफट
D) साईकिल

Answer : C

Description :


जिन शब्दों के विषय में हमको ज्ञान नहीं होता है कि वे किस भाषा से लिए गये हैं, उनको देशज शब्द कहते हैं, जैसे- तेन्दुआ, खिड़की, ठेस, लोटा, डिब्बा, फटाफट आदि।


Related Questions - 1


निम्न में विदेशी शब्द कौन-सा है?


A) उष्ट्र
B) अमीर
C) प्रिय
D) भक्त

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा फारसी शब्द नहीं है?


A) मलीदा
B) पैमाना
C) इस्तीफा
D) तनख्वाह

View Answer

Related Questions - 3


‘रेस्तरा’ किस भाषा का शब्द है?


A) जापानी
B) फ्रांसीसी
C) जर्मनी
D) रूसी

View Answer

Related Questions - 4


ध्वनि के अनुकरण के आधार पर जो शब्द निर्मित हो गए हैं और जिनकी व्युत्पत्ति अज्ञात है, ऐसे शब्दों को क्या कहा जाता है?


A) तत्सम शब्द
B) देशज शब्द
C) विदेशज शब्द
D) प्राकृत शब्द

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से देशज शब्द है।


A) क्षण
B) झोला
C) अखबार
D) नमक

View Answer