Question :

निम्नलिखित शब्दों में कौन देशज है?


A) सुन्दर
B) अँगूठा
C) फटाफट
D) साईकिल

Answer : C

Description :


जिन शब्दों के विषय में हमको ज्ञान नहीं होता है कि वे किस भाषा से लिए गये हैं, उनको देशज शब्द कहते हैं, जैसे- तेन्दुआ, खिड़की, ठेस, लोटा, डिब्बा, फटाफट आदि।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से विदेशी शब्द को पहचानिए-


A) ग्लास
B) अचल
C) आश्चर्य
D) छाता

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में संकर शब्द कौन-सा है?


A) नारिकेल
B) चुगलखोर
C) आतिशबाजी
D) लफंगा

View Answer

Related Questions - 3


‘सीलबन्द’ शब्द है।


A) तत्सम
B) देशज
C) संकर
D) विदेशज

View Answer

Related Questions - 4


विदेशी शब्द नहीं है-


A) काजू
B) कारतूस
C) पेट
D) जमीन

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से ‘आगत’ शब्द है।


A) तुन्द
B) अखबार
C) दूर्वा
D) द्विप्रहर

View Answer