निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
ABC⁄F : BCD⁄I : : CDE⁄L : ?
A) DEF⁄O
B) DEF⁄N
C) EDF⁄O
D) DEF⁄M
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
मतली : उबकाई : : जलना : ?
A) ताजा
B) झुलसना
C) समझदार
D) गीला
Related Questions - 2
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?
MCTP : 8241511 : : XLDG : ?
A) 197232
B) 197252
C) 197253
D) 917252
Related Questions - 3
फैक्टरी का उत्पादन से वही सम्बन्ध है, जो स्कूल का ______________ से है।
A) निर्माण
B) शिक्षा
C) शिक्षक
D) अनुशासन
Related Questions - 4
निर्देश : नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है, वही सम्बन्ध नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में है। वह विकल्प ज्ञात कीजिए, जिसमे वही सम्बन्ध हो, तो ऊपर दिए गए तीनों शब्दों में है।
साँप, घड़ियाल, सरीसृप
A) चमगादड़, गाय, स्तनधारी
B) चमगादड़, तोता, पक्षी
C) कछुआ, मेढ़क, स्तनधारी
D) शेर, मगरमच्छ, सरीसृप
Related Questions - 5
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
मेरा : मैं : : ?
A) हमारा : हमको
B) वह : उसका (स्त्री)
C) उनका : वह (पुरुष)
D) उनका : उन्हें