निर्देश :- नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है। वही सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के तीनों शब्दों में है। आपकों इनमें से ऐसा विकल्प ज्ञात करना है, जिसमें वही सम्बन्ध हो जो ऊपर दिए गए शब्दों में है।
सड़क, बस, ड्राइवर
A) ट्रैक, ट्रैन, यात्री
B) आकाश, हवाई जहाज, पॉयलेट
C) कागज, पत्र, पढ़ने वाल
D) घड़ी, जहाज, समुन्द्र
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
जिस प्रकार ऊन का सम्बन्ध भेड़ से है, उसी प्रकार रेशम का सम्बन्ध किससे है?
A) तसर
B) कीड़ा
C) मधुमक्खी
D) मलबरी
Related Questions - 2
निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
चौड़ा : संकीर्ण : : पैना : ?
A) धारहीन
B) नुकीला
C) चाकू
D) खुरदरा
Related Questions - 3
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
YTOJ : XSNI : : WRMH : ?
A) VQLG
B) TOJE
C) RMHC
D) UPKF
Related Questions - 4
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
फल : बीज : : ?
A) भाप : गर्म
B) दर्जी : वस्त्र
C) पानी : प्यास
D) फूल : फल
Related Questions - 5
जिस प्रकार PRT का सम्बन्ध KMO से है, उसी प्रकार JLN का सम्बन्ध किससे है?
A) DFI
B) EGI
C) DFH
D) DGI