निर्देश :- नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है। वही सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के तीनों शब्दों में है। आपकों इनमें से ऐसा विकल्प ज्ञात करना है, जिसमें वही सम्बन्ध हो जो ऊपर दिए गए शब्दों में है।
सड़क, बस, ड्राइवर
A) ट्रैक, ट्रैन, यात्री
B) आकाश, हवाई जहाज, पॉयलेट
C) कागज, पत्र, पढ़ने वाल
D) घड़ी, जहाज, समुन्द्र
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
AG उसी प्रकार सम्बन्धित है। IO से, जिस प्रकार EK सम्बन्धित है
A) MS से
B) LR से
C) PV से
D) SY से
Related Questions - 2
जिस प्रकार ऊन का सम्बन्ध भेड़ से है, उसी प्रकार रेशम का सम्बन्ध किससे है?
A) तसर
B) कीड़ा
C) मधुमक्खी
D) मलबरी
Related Questions - 3
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
14 : 225 : : 17 : ?
A) 225
B) 324
C) 342
D) 569
Related Questions - 4
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
25 : 1625 : : 35 : ?
A) 1575
B) 1205
C) 1875
D) 1635
Related Questions - 5
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
कैंची : कपड़ा : : ?
A) कुल्हाडी : लकड़ी
B) पत्थर : चक्की
C) चाकू : पेड़
D) हंसिया : ईंट