Question :

निर्देश :- प्रश्न में तीन-तीन शब्द दिए गए हैं तथा इनके नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं। इन वैकल्पिक शब्दों में से एक शब्द ऊपर दिए गए तीनों शब्दों के वर्ग का द्योतक है। उस एक वैकल्पिक द्योतक शब्द को चुनिए।

 

डंडा, खम्भा, झण्डा


A) तख्ता
B) शहतीर
C) धुरा (दण्ड या शाफ्ट)
D) इमारती लकड़ी

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

चौड़ा : संकीर्ण : : पैना : ?


A) धारहीन
B) नुकीला
C) चाकू
D) खुरदरा

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए।

 

अन्तर्मुखी : बहिर्मुखी : : ?


A) कोण : स्पर्शज्या
B) चरम : अन्तरिम
C) विरुद्ध : समर्थन
D) कार्यवाही : कानून

View Answer

Related Questions - 3


BF का जो सम्बन्ध EJ से और DH का जो सम्बन्ध GL से है, वही सम्बन्ध KO का ______________ से है।


A) OT
B) MR
C) NT
D) NS

View Answer

Related Questions - 4


जिस प्रकार DRIVE का सम्बन्ध ESJWF से है, उसी प्रकार FIGHT का सम्बन्ध किससे है?


A) EHFGS
B) GJHIU
C) GJFHU
D) EJFGU

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

बुलबुल : कूकना : : मेंढक : ?


A) चीखना
B) कुड़कुड़ाना
C) चूँ-चूँ करना
D) टरटराना

View Answer