निर्देश :- प्रश्न में तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक में वह समान विशेषता है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।
टमाटर, बैंगन, फूलगोभी
A) सब्जी
B) आलू
C) मसाला
D) खाद्य
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
जिस प्रकार घड़ी का सम्बन्ध समय से है, उसी प्रकार स्पीड का सम्बन्ध किससे है?
A) रफ्तार
B) दूरी
C) कलाई
D) रेत
Related Questions - 2
निर्देश : नीचे दिए गए नाम निश्चित तर्क से सम्बन्धित हैं। विकल्पों में से, उस नाम का चयन करें जिसे नामों के इस समूह का हिस्सा बनाया जा सकता है।
पेग्विन, ऑस्ट्रिच, कीवी, एमू
A. ये सभी रेगिस्तान हैं
B. ये सभी स्तनधारी हैं
C. य सभी समुद्री चिड़ियाँ हैं
D. उपरोक्त में से कोई भी उड़ नहीं सकता है
A) D
B) B
C) A
D) C
Related Questions - 3
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?
GAA : 7 : : TAB : ?
A) 40
B) 42
C) 48
D) 23
Related Questions - 4
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
- <sup>3</sup>⁄<sub>7</sub> : <sup>7</sup>⁄<sub>3</sub> : : <sup>9</sup>⁄<sub>2</sub> : ?
A) 2⁄9
B) - 9⁄2
C) 7⁄2
D) - 2⁄9
Related Questions - 5
निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
धन : दुरुपयोग (दुर्विनियोग) : : लेखन : ?
A) धोखा (छल)
B) अशुद्धि (गलती)
C) साहित्यिक चोरी
D) चोरी