निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
क्रिया : प्रतिक्रिया : : ?
A) उद्दीपन : अनुक्रिया
B) पुस्तक : आवरण
C) गोलीकाण्ड : दौड़
D) जन्म : मृत्यु
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।
(12 , 20 28)
A) (3 , 15, 18)
B) (18, 27, 72)
C) (18, 30, 42)
D) (7, 14, 28)
Related Questions - 2
जिस प्रकार गैस का सम्बन्ध ऑक्सीजन से है, उसी प्रकार द्रव का सम्बन्ध किससे है?
A) प्रवाह
B) वाष्प
C) नदी
D) जल
Related Questions - 3
निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
कीटाणु : बीमारी : : जंग : ?
A) फौज
B) हार
C) हथियार
D) तबाही
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में तीन शब्द दिए गए हैं तथा इसके नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं। इन वैकल्पिक शब्दों में से एक शब्द ऊपर दिए गए तीनों शब्दों के वर्ग का द्योतक है। उस एक वैकल्पिक द्योतक शब्द को चुनिए।
ग्रे बुक, ब्लू बुक, ऑरेंज बुक
A) पुस्तक
B) रेड बुक
C) सरकारी दस्तावेज
D) येलो बुक
Related Questions - 5
निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
खिड़की : बढ़ई : : मूर्ति : ?
A) मूर्तिकार
B) मिस्त्री
C) लुहार
D) सुनार