Question :

निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

कॉ-कॉ : बत्तख : : हुंकारना : ?


A) लोमड़ी
B) साँड
C) मेंढक
D) बिल्ली

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


मछली जैसे जल से सम्बन्धित है वैसे ही चिड़िया किससे सम्बन्धित है?


A) जल
B) भोजन
C) आकाश
D) वायु

View Answer

Related Questions - 2


अनूठापन का साधारण से वही सम्बन्ध है, जो पुरानापन का ______________ से है।


A) आदर्श
B) पुरातनता
C) नयापन
D) संस्कृति

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

NUMBER : UNBMRE : : GHOST : ?


A) HOGST
B) HOGTS
C) HGOTS
D) HGSOT

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- निम्न जानकारी को पढ़िए और दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

ROUGH का UHROG से सम्बन्ध है और PLUCK का UKPLC से सम्बन्ध है।

 

Question :- BUNCH का सम्बन्ध _________ से है।


A) HCBUN
B) NHBUC
C) NHUCB
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

View Answer

Related Questions - 5


शेर का मांद से वही सम्बन्ध है, जो खरगोश का ______________ से है।


A) छेद
B) गड्ढा
C) बिल
D) खाई

View Answer