Question :

निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

दस : दशमलव : : दो : ?


A) साप्त (सैपटेट)
B) युग्मक (बाइनरी)
C) श्रीफल (क्विन्स)
D) चौरागा (क्वार्टेट)

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


जिस प्रकार पत्ता का सम्बन्ध हरा से है, उसी प्रकार दूध का सम्बन्ध किससे है?  


A) भूरा
B) सफेद
C) गाय
D) दही

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- प्रश्न में तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक में वह समान विशेषता है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।

 

घोंसला, गुफा, बिल


A) जानवर
B) कुत्ता
C) निवास स्थान
D) अस्तबल

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

AZB : CYD : : EXF : ?


A) GWH
B) FGV
C) TMR
D) QSV

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक में भी वही विशेषता है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।

 

पेन्सिल, कलम, कागज


A) स्टेशनरी
B) रबड़
C) टेबिल
D) घड़ी

View Answer

Related Questions - 5


गुरुत्व का कर्ष से वही सम्बन्ध है, जो चुम्बकत्व का ___________ से है।


A) पृथ्वी
B) स्वर्ण
C) आकर्षण
D) भार

View Answer