निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
दस : दशमलव : : दो : ?
A) साप्त (सैपटेट)
B) युग्मक (बाइनरी)
C) श्रीफल (क्विन्स)
D) चौरागा (क्वार्टेट)
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
शक्ति : वाट : : आयतन : ?
A) डिग्री
B) वोल्ट
C) ओम
D) लीटर
Related Questions - 2
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
8 : 24 : : ? : 32
A) 5
B) 6
C) 10
D) 8
Related Questions - 3
निर्देश :- प्रश्न में तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक में वह समान विशेषता है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।
कायर, बहादुर, ईमानदार
A) आडम्बरहीन
B) प्रसन्न
C) साहसी
D) सुन्दर
Related Questions - 4
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इसमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रश्न के नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?
Coldly, old; Golden, old; Plastic, ?
A) stic
B) plas
C) last
D) tic
Related Questions - 5
BF का जो सम्बन्ध HL से और EL का जो सम्बन्ध KO से है, वही सम्बन्ध MQ का ______________ से है।
A) TY
B) SV
C) TX
D) SW