Question :

निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

दयालु : परोपकारी : : ? : विलापी


A) क्रोध
B) सत्य
C) दुःखी
D) प्रसन्नता

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

AFKP : BGLQ : : CHMR : ?


A) DINS
B) DNIS
C) DFKP
D) DJOT

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

AZBY : DWEV: : HSIR : ?


A) JQKO
B) KPOL
C) KPLO
D) KOLP

View Answer

Related Questions - 3


जिस प्रकार गैस का सम्बन्ध ऑक्सीजन से है, उसी प्रकार द्रव का सम्बन्ध किससे है?


A) प्रवाह
B) वाष्प
C) नदी
D) जल

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- प्रश्न में समानता का पता लगाइएँ।

 

टमाटर, अमरुद, तरबूज, सन्तरा


A) ये सभी फल हैं
B) ये सभी लाल रंग के होते हैं
C) इनके अन्दर बड़े बीज होते हैं
D) यह भारत में सभी मौसमों में मिलते हैं

View Answer

Related Questions - 5


तैरना का मछली से वही सम्बन्ध है, जो रेंगना का ______________ से है।


A) खरगोश
B) मेंढ़क
C) साँप
D) बन्दर

View Answer