निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
दयालु : परोपकारी : : ? : विलापी
A) क्रोध
B) सत्य
C) दुःखी
D) प्रसन्नता
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : नीचे दिए गए नाम निश्चित तर्क से सम्बन्धित हैं। विकल्पों में से, उस नाम का चयन करें जिसे नामों के इस समूह का हिस्सा बनाया जा सकता है।
नाटक, सिनेमा, दस्तावेजी, रोड़ शो
A. इन सबका इस्तेमाल कोई सामाजिक सन्देश देने के लिए किया जा सकता है
B. ये सभी थियेटर्स में प्रदर्शित किए जाते हैं
C. ये सब केवल अंग्रेजी भाषा में ही होते हैं
D. कोई समानता नहीं है
A) D
B) A
C) C
D) B
Related Questions - 2
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
Gold : Sovereign :: ?
A) Ornament : Beauty
B) Wool : Sweater
C) Silver : Metal
D) Sheet : Quilt
Related Questions - 3
जिस प्रकार लकड़ी का सम्बन्ध पॉलिश से है, उसी प्रकार लोहा का सम्बन्ध किससे हैं?
A) उद्योग
B) अयस्क
C) खान
D) जस्तीकरण
Related Questions - 4
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
पक्षी : पिंजरा : : ?
A) अपराधी : जेल
B) घोड़ा : लगाम
C) जमीन : घास
D) नदी : पानी
Related Questions - 5
निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
बुलबुल : बार्बल : : मेंढ़क : ?
A) येल्प
B) क्रॉक
C) क्रेकल
D) स्क्यूइक