Question :

जिस प्रकार गहरा का सम्बन्ध महासागर से है, उसी प्रकार उथला का सम्बन्ध किससे है?


A) झरना
B) गहराई
C) तालाब
D) कुँआ

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है, वही सम्बन्ध नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में है। वह विकल्प ज्ञात कीजिए, जिसमे वही सम्बन्ध हो, तो ऊपर दिए गए तीनों शब्दों में है।

 

साँप, घड़ियाल, सरीसृप


A) चमगादड़, गाय, स्तनधारी
B) चमगादड़, तोता, पक्षी
C) कछुआ, मेढ़क, स्तनधारी
D) शेर, मगरमच्छ, सरीसृप

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

NEUROTIC : TICRONEU : : PSYCHOTIC : ?


A) TICCOHPSY
B) TICOCHPSY
C) TICCHOPSY
D) TICHCOPSY

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।

 

बुकर पुरस्कार : साहित्य : : ?


A) ग्रेमी पुरस्कार : पत्रकारिता
B) पुलित्जर पुरस्कार : पत्रकारिता
C) ग्लोबल पुरस्कार : फिल्म
D) ऑस्कर पुरस्कार : पर्यावरण

View Answer

Related Questions - 4


जिस प्रकार PRT का सम्बन्ध KMO से है, उसी प्रकार JLN का सम्बन्ध किससे है?


A) DFI
B) EGI
C) DFH
D) DGI

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।

 

Editor : Magazine :: ?


A) Novel : Writer
B) Poem : Poet
C) Chair : Carpenter
D) Director : Film

View Answer