जहाज जैसे कप्तान से सम्बन्धित है वैसे ही अखबार किससे सम्बन्धित है?
A) पाठक
B) मुद्रक
C) प्रकाशक
D) सम्पादक
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- प्रश्न में समानता का पता लगाइएँ।
हाथी, ऊँट, भैंस, जिराफ
A) इन सभी के द्वारा उत्पादित दूध लोगों द्वारा सेवन नहीं किया जा सकता
B) इन सभी के सींग है
C) ये सभी स्तनधारी हैं
D) इन सभी के बच्चे नहीं होते हैं
Related Questions - 2
रक्त जैसें शिरा से सम्बन्धित है वैसे ही तेल किससे सम्बन्धित है?
A) कार
B) इंजन
C) पाइपलाइन
D) पेट्रोल
Related Questions - 3
निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
भविष्यवाणी : भविष्य : : खेद : ?
A) अतीत
B) वर्तमान
C) अपराध
D) समय
Related Questions - 4
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर एवं दाई ओर दो-दो पद दिए गए हैं, दोनों ओर के पदों में एक-एक पद लुप्त कर दिया गया है तथा उन्हें A एवं B द्वारा प्रदर्शित किया गया है। लुप्त पद प्रत्येक प्रश्न के नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में मौजूद हैं, आपकों उस सही विकल्प को ज्ञात करना है, जिससे कि (: :) के बाई ओर के दोनों पदों में जैसा सम्बन्ध बनता हो, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर के दोनों पदों में भी बनता हो, सही विकल्प की अक्षर संख्या आपका उत्तर होगा।
A : प्रकाश : : B : सूर्य
A) A. अन्धकार, B. रात्रि
B) A. परदा B. बादल
C) A. भारी B. गर्मी
D) A. प्रातः, B. संध्या
Related Questions - 5
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
Gold : Sovereign :: ?
A) Ornament : Beauty
B) Wool : Sweater
C) Silver : Metal
D) Sheet : Quilt