Question :

प्रत्येक वर्ग का दूसरा और चौथा वर्ण क्या कहलाता है?


A) महाप्राण व्यंजन
B) अल्पप्राण व्यंजन
C) उत्क्षिप्त व्यंजन
D) अनुनासिक व्यंजन

Answer : A

Description :


प्रत्येक वर्ग का दूसरा और चौथा वर्ण महाप्राण व्यंजन कहलाता है, जैसे- ख, घ और ऊष्मा (श, ष, स, ह)। प्रत्येक वर्ग का पहला, तीसरा और पाँचवाँ वर्ण अल्पप्राण व्यंजन है, जैसे- क, ग, ड· और अंतःस्थ (य, र, ल, व) भी अल्पप्राण हैं।

 

उत्क्षिप्त व्यंजन- ड़, ढ़। अनुनासिक व्यंजनों की संख्या पाँच होती हैं- ड·, ञ, ण, न, म आदि।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण सघोष महाप्राण व्यंजन है?


A)
B)
C)
D)

View Answer

Related Questions - 2


स्वर रहित व्यंजन जब स्वर सहित व्यंजन से मिलता है, तब क्या कहलाता है?


A) संयुक्ताक्षर
B) द्वित्व
C) तालव्य
D) स्वरतंत्रीय

View Answer

Related Questions - 3


यदि दो पंचमाक्षर एक साथ आए, तो स्वर रहित ____________ नहीं बतना है।


A) अनुस्वार
B) अनुनासिक
C) निरनासिक
D) वर्तनी

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिये-

 

 (a) स्वर ध्वनियाँ  1. क, ख, ग, घ, ड·
 (b) तालव्य ध्वनियाँ  2. ख, थ, फ, भ
 (c) अल्पप्राण ध्वनियाँ  3. क, त, प, ट
 (d) घोष ध्वनियाँ   4. अं, अः, ऐ, ओ
   5. च, छ, ज, झ

       

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 2 3 4 5
B) 5 2 1 3
C) 2 3 4 1
D) 4 5 3 2

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में कौन निर्मित/द्विगुण व्यंजन है-


A) ड़, ढ़
B) ड, द
C) य, व
D) अं, अः

View Answer