Question :

प्रत्येक वर्ग का दूसरा और चौथा वर्ण क्या कहलाता है?


A) महाप्राण व्यंजन
B) अल्पप्राण व्यंजन
C) उत्क्षिप्त व्यंजन
D) अनुनासिक व्यंजन

Answer : A

Description :


प्रत्येक वर्ग का दूसरा और चौथा वर्ण महाप्राण व्यंजन कहलाता है, जैसे- ख, घ और ऊष्मा (श, ष, स, ह)। प्रत्येक वर्ग का पहला, तीसरा और पाँचवाँ वर्ण अल्पप्राण व्यंजन है, जैसे- क, ग, ड· और अंतःस्थ (य, र, ल, व) भी अल्पप्राण हैं।

 

उत्क्षिप्त व्यंजन- ड़, ढ़। अनुनासिक व्यंजनों की संख्या पाँच होती हैं- ड·, ञ, ण, न, म आदि।


Related Questions - 1


‘त’ का उच्चारण होता है-


A) कंठ से
B) तालु से
C) मूर्द्धा से
D) दंत से

View Answer

Related Questions - 2


लिपि-चिन्हों के क्रमबद्ध समूह को क्या कहते है?


A) अक्षर
B) वर्ण
C) वर्ण-समूह
D) वर्णमाला

View Answer

Related Questions - 3


दो पदों के बीच में उचित विराम देना कहलाता है-


A) अनुतान
B) संगम
C) बलाघात
D) विराम

View Answer

Related Questions - 4


कंठ्य से बोले जाने वाले वर्णो में नहीं शामिल हैं-


A)
B)
C)
D)

View Answer

Related Questions - 5


‘ए’ का निर्माण हुआ है-


A) अ + इ
B) अ + ए
C) अ + उ
D) इ + अ

View Answer