Question :

प्रत्येक वर्ग का दूसरा और चौथा वर्ण क्या कहलाता है?


A) महाप्राण व्यंजन
B) अल्पप्राण व्यंजन
C) उत्क्षिप्त व्यंजन
D) अनुनासिक व्यंजन

Answer : A

Description :


प्रत्येक वर्ग का दूसरा और चौथा वर्ण महाप्राण व्यंजन कहलाता है, जैसे- ख, घ और ऊष्मा (श, ष, स, ह)। प्रत्येक वर्ग का पहला, तीसरा और पाँचवाँ वर्ण अल्पप्राण व्यंजन है, जैसे- क, ग, ड· और अंतःस्थ (य, र, ल, व) भी अल्पप्राण हैं।

 

उत्क्षिप्त व्यंजन- ड़, ढ़। अनुनासिक व्यंजनों की संख्या पाँच होती हैं- ड·, ञ, ण, न, म आदि।


Related Questions - 1


इनमें संयुक्त व्यंजन कौन-सा है?


A) ढ़
B) ज्ञ
C)
D) ड़

View Answer

Related Questions - 2


जिन वर्णो का उच्चारण नाक तथा मुख में होता है, वो __________ कहलाते हैं।


A) अनुस्वार
B) अनुनासिक
C) अंतस्थ
D) अयोगवाह

View Answer

Related Questions - 3


दन्त्योष्ठ्य ध्वनि कौन-सी है?


A)
B)
C)
D)

View Answer

Related Questions - 4


उच्चारण की दृष्टि से ‘सम्बल’ ध्वनि का कौन-सा वर्गीकरण है?


A) सम्पृक्त ध्वनि
B) युग्मक ध्वनि
C) संयुक्त ध्वनि
D) द्वित्व ध्वनि

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में कौन निर्मित/द्विगुण व्यंजन है-


A) ड़, ढ़
B) ड, द
C) य, व
D) अं, अः

View Answer