Question :

व्यंजन जिसके उच्चारण में श्वास की कम मात्रा निकलती है, कहलाता है-


A) मौखिक
B) अनुनासिक
C) अनुस्वार
D) अल्पप्राण

Answer : D

Description :


जिन व्यंजनों के उच्चारण में श्वास की कम मात्रा निकलती है, अल्पप्राण व्यंजन कहलाते हैं। स्पर्श व्यंजन के प्रत्येक वर्ग का पहला, तीसरा और पाँचवाँ वर्ण अल्पप्राण व्यंजन होता है। उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


अयोगवाह वर्णो का प्रयोग होता है-


A) अनुस्वार-अनुनासिक रुप में
B) विसर्ग के रुप में
C) संयुक्त व्यंजन के रुप में
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


वर्ण तालिका के अनुसार ह्रस्व, दीर्घ और प्लुत क्या है?


A) स्वर
B) व्यंजन
C) मात्रा
D) विसर्ग

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से ‘दंत्य’ वर्ण है-


A) ट्
B) च्
C)
D) त्

View Answer

Related Questions - 4


हिन्दी वर्णमाला में स्वरों की संख्या __________ है। रिक्त स्थान की पूर्ति करें-


A) 11
B) 10
C) 9
D) 13

View Answer

Related Questions - 5


भिन्न-भिन्न स्वरों के मेल से जो स्वर उत्पन्न होता है उसे?


A) संयुक्त स्वर
B) दीर्घ स्वर
C) सन्धि स्वर
D) मूल स्वर

View Answer