बिहार पुलिस कांस्टेबल मॉक टेस्ट इन हिंदी
Time Loading.....

Question - 1


निर्देश (1-5) :  निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर दीजिए।

 

लता की लोकप्रियता का मुख्य मर्म यह ‘गानपन’ ही है I लता के गाने की एक और विशेषता है, उनके स्वरों की निर्मलता I उनसे पहले पार्श्व गायिका नूरजहाँ भी एक अच्छी गायिका थीं, इसमें संदेह नहीं तथापि उसके गाने में एक मादक उत्तान दिखता था I लता के स्वरों में कोमलता और मुग्धता है I ऐसा दिखता है कि लता का जीवन की ओर देखना का जो दृष्टिकोण है वही उसके गायन की निर्मलता में झलक रहा है I हाँ, संगीत दिग्दर्शकों ने उनके स्वर की इस निर्मलता का जितना उपयोग कर लेना चाहिए था, उतना नहीं किया I मैं स्वयं संगीत दिग्दर्शक होता तो लता को बहुत जटिल काम देता, ऐसा कहे बिना रहा नहीं जाता I 

 

प्रश्न-1 : लता की लोकप्रियता का मुख्य मर्म क्या है?



Total Question (100)