UP SI Reasoning Model Paper in Hindi
Question - 1
सोनम और शीतल एक ही ऑफिस से निकल कर अपने-अपने घरों की ओर चलती है। सोनम उत्तर की ओर 12 किमी चलती है, फिर दाएँ मुड़ कर 5 किमी चलती है, और अपने घर पहुँच जाती है। शीतल 12 किमी तक दक्षिण की ओर जाती है, लेकिन बाई ओर मुड़ जाती है और अपने घर तक पहुँचने के लिए 15 किमी की दूरी तय करती है। उनके घरों के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है ?