RPF Constable Reasoning Practice Set in Hindi
Time Loading.....

Question - 1


निर्देश (प्रश्न संख्या 1 से 3 तक) : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उससे सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर दीजिए |

 

A, B, C, D, E और F छः लोग एक पंक्ति में बैठे हुए हैं | उनमें से 3 का मुख उत्तर की ओर और 3 का मुख दक्षिण दिशा की ओर है |

 

(i) A, E के बायीं ओर से तीसरे स्थान पर उत्तर की ओर मुख करके बैठा हुआ है |

(ii) D और C पड़ोसी हैं, जिनके मुख एक ही दिशा में हैं |

(iii) A और E में से कोई भी पंक्ति के किसी भी अन्तिम सिरों पर नहीं बैठा हुआ है |

(iv) B, C के बायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा हुआ है |

(v) B, A और F का मुख एक ही दिशा में है |

 

प्रश्न-1 : बैठने की उपरोक्त व्यवस्था के अनुसार निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?



Total Question (35)