Question :

‘दृग’ का वर्ण-विच्छेद है-


A) द् + ऋ + ग् + अ
B) द् + र + उ + ग
C) द्+ ऋ + ग
D) द् + र + अ + उ + ग + अ

Answer : A

Description :


‘दृग’ का वर्ग-विच्छेद – द् + ऋ + ग् + अ होगा। शेष विकल्प असंगत हैं।

 

वर्ण-विच्छेद करते समय हमें स्वरों की मात्रा को पहचानना पड़ता है और उस मात्रा के स्थान पर उस स्वर को प्रयोग में लाया जाता है, जैसे- कोमल = क् + ओ + म् + अ + ल् + अ


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा अर्द्धस्वर है-


A) य, व
B) य, र
C) इ, य
D) व, फ

View Answer

Related Questions - 2


वर्ण के प्रकार होते हैं।


A) ह्रस्व, स्वर, प्लुत
B) स्वर, व्यंजन, अयोगवाह
C) स्वर, व्यंजन
D) मूल व संयुक्त वर्ण

View Answer

Related Questions - 3


हिन्दी में कुल वर्णों की संख्या है-


A) 49
B) 46
C) 36
D) 52

View Answer

Related Questions - 4


‘सँगम’ शब्द में किस तरह की अशुद्धि है?


A) नुक्ता
B) रेफ
C) अनुनासिक
D) अनुस्वार

View Answer

Related Questions - 5


भाषा के सभी वर्णो के ___________ को वर्णमाला कहते हैं।


A) दल
B) मेल
C) समूह
D) वृंद

View Answer