Question :

जिन ध्वनियों की गणना न स्वर में की जाती है न व्यंजन में, उसे क्या कहते हैं?


A) आगत
B) ऊष्म
C) अंतस्थ
D) अयोगवाह

Answer : D

Description :


जिन ध्वनियों की गणना न स्वर में की जाती है न व्यंजन में उसे अयोगवाह कहते है, जैसे – अनुस्वार, विसर्ग

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

आगत – आगत वर्ण उसे कहते हैं जो वर्ण ग्रहण कर लिए गये हैं तथा इन वर्णो का प्रयोग हिन्दी भाषा में हो रहा,

हो, जैसे- ज़, .फ

ऊष्म – इन्हें संघर्षी या उष्म वर्ण भी कहते हैं इनमें श्वास रगड़ खाकर निकलती है और रगड़ के कारण श्वास में

कुछ ऊष्मा उत्पन्न होती है, जैसे – श, ष, स, ह इन्हें ऊष्म ध्वनि कहते हैं।

अंतस्थ – जिन व्यंजनों के उच्चारण में श्वास का अवरोध बहुत ही कम होता है वह अंतस्थ कहलाते है, जैसे – य,

र, ल, व


Related Questions - 1


जिस व्यंजन ध्वनि के उच्चारण के समय स्वर-तंत्री कम्पन होता है, उच्चारण स्थान के आधार पर ध्वनियों के वर्गीकरण में उसका क्या स्थान है?


A) मूर्द्धन्य
B) वर्त्स्य
C) काकल्य
D) कंठ्य

View Answer

Related Questions - 2


किस स्वर का श के साथ ऋ की मात्रा लगाने पर भिन्न रुप बनता है?


A) श् + ऋ
B) श् + र
C) श + र
D) श् + रि

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में अघोष वर्ण कौन-सा है?


A)
B)
C)
D)

View Answer

Related Questions - 4


व्यंजन किसकी सहायता से बोले जाते हैं?


A) स्वर
B) व्यंजन
C) प्लुत
D) दीर्घ

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन एक अल्पप्राण ध्वनि है?


A)
B)
C)
D)

View Answer