Question :
A) व्यंजन वर्गों के तीसरे, चौथे और पाँचवे व्यंजन सघोष हैं।
B) व्यंजन वर्गों के पहले और दूसरे व्यंजन अघोष हैं।
C) समस्त स्वर घोष ध्वनियाँ हैं।
D) सभी विसर्ग सघोष हैं।
Answer : D
निम्नलिखित में असत्य कथन की पहचान कीजिए।
A) व्यंजन वर्गों के तीसरे, चौथे और पाँचवे व्यंजन सघोष हैं।
B) व्यंजन वर्गों के पहले और दूसरे व्यंजन अघोष हैं।
C) समस्त स्वर घोष ध्वनियाँ हैं।
D) सभी विसर्ग सघोष हैं।
Answer : D
Description :
विसर्ग (:) सघोष नहीं है, बल्कि स्पर्श व्यंजन के प्रथम दो अक्षर और ऊष्म (श, ष, स) तथा स्वयं विसर्ग (:)
अघोष की श्रेणी में आते हैं।
Related Questions - 1
वर्ण के प्रकार होते हैं।
A) ह्रस्व, स्वर, प्लुत
B) स्वर, व्यंजन, अयोगवाह
C) स्वर, व्यंजन
D) मूल व संयुक्त वर्ण
Related Questions - 3
ह्रस्व व दीर्घ इनमें से किसके प्रकार है?
A) स्वर
B) व्यंजन
C) वर्णमाला
D) संयुक्त व्यंजन
Related Questions - 5
जिह्रा की नोक जब ऊपर के दांतों की पंक्ति के सामने वाले दाँत के ऊपरी हिस्से के सम्पर्क में आकर वायु को अवरुद्ध करती है ऐसे उच्चारण स्थान को क्या कहा जाता है?
A) दंत्य
B) मूर्धन्य
C) तालव्य
D) वत्सर्य