Question :

निम्नलिखित में असत्य कथन की पहचान कीजिए।


A) व्यंजन वर्गों के तीसरे, चौथे और पाँचवे व्यंजन सघोष हैं।
B) व्यंजन वर्गों के पहले और दूसरे व्यंजन अघोष हैं।
C) समस्त स्वर घोष ध्वनियाँ हैं।
D) सभी विसर्ग सघोष हैं।

Answer : D

Description :


विसर्ग (:) सघोष नहीं है, बल्कि स्पर्श व्यंजन के प्रथम दो अक्षर और ऊष्म (श, ष, स) तथा स्वयं विसर्ग (:)

अघोष की श्रेणी में आते हैं।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा शब्द ‘प्रयत्न’ व ‘उच्चारण’ के आधार पर व्यंजन का वर्गीकरण नहीं है?


A) उत्क्षिप्त
B) पाश्र्विक
C) सघोष
D) ऊष्म

View Answer

Related Questions - 2


अयोगवाह वर्णों का प्रयोग होता है-


A) अनुस्वार-अनुनासिक रुप में
B) विसर्ग के रुप में
C) संयुक्त व्यंजन के रुप में
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


प्रत्येक शब्द की वर्तनी के सभी वर्णो को उसी क्रम में अलग-अलग दिखाना क्या कहलाता है?


A) वर्ण संयोजन
B) वर्ण-विच्छेद
C) संधि
D) संधि-विच्छेद

View Answer

Related Questions - 4


जब दो समान व्यंजन आपस में मिलते हैं तो उन्हें क्या कहते हैं?


A) संयुक्ताक्षर
B) द्वित्व व्यंजन
C) व्यंजन
D) संयुक्त व्यंजन

View Answer

Related Questions - 5


‘ऐ’ के उच्चारण में _______ और ________ की सहायता ली जाती है। रिक्त स्थान हेतु सही विकल्प चुनें।


A) छंद, तालु
B) इचयश, तालु
C) कंठ, तालु
D) दंत, ओष्ठ

View Answer