Question :
A) सम्पृक्त ध्वनि
B) युग्मक ध्वनि
C) संयुक्त ध्वनि
D) द्वित्व ध्वनि
Answer : A
उच्चारण की दृष्टि से ‘सम्बल’ ध्वनि का कौन-सा वर्गीकरण है?
A) सम्पृक्त ध्वनि
B) युग्मक ध्वनि
C) संयुक्त ध्वनि
D) द्वित्व ध्वनि
Answer : A
Description :
उच्चारण की दृष्टि से ‘सम्बल ध्वनि’ सम्पृक्त ध्वनि का उदाहरण है। यहाँ ‘स’ और ‘ब’ ध्वनियों के साथ ‘म्’ ध्वनि संयुक्त हुई।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
युग्मक ध्वनि – जब एक ही ध्वनि का द्वित्व हो जाए, तब ‘युग्मक ध्वनि’ कहलाती है, जैसे – दिक्कत, अक्षुण्ण।
संयुक्त ध्वनि – दो या दो से अधिक व्यंजन-ध्वनियाँ परस्पर संयुक्त होकर जब एक स्वर की सहायता से बोली जाए, तो ‘संयुक्त
ध्वनियाँ’ कहलाती है,
जैसे – प्रारब्ध, क्लांत, प्राण आदि।
Related Questions - 1
‘द्वार’ शब्द में प्रयुक्त ध्वनियाँ हैं-
A) द् द्वव + आ + र + अ
B) द् व् + आ + र् + अ
C) व + द आ + र् + अ
D) उपरोक्त में कोई नहीं
Related Questions - 2
जिन ध्वनियों की गणना न स्वर में की जाती है न व्यंजन में, उसे क्या कहते हैं?
A) आगत
B) ऊष्म
C) अंतस्थ
D) अयोगवाह