Question :

हिन्दी वर्णमाला में ‘अं’ और ‘अः’ क्या है?


A) स्वर
B) व्यंजन
C) अयोगवाह
D) संयुक्त व्यंजन

Answer : C

Description :


‘अं’ और ‘अः’ वर्ण अयोगवाह है। इन दोनों का जातीय योग न तो स्वर के साथ न ही व्यंजन के साथ होता है इसलिए इन्हें ‘अयोग’ कहा जाता है। फिर भी ये अर्थ वहन करते है। इसलिए ‘अयोगवाह’ कहलाते हैं. स्वर मूल रुप से 11 होते हैं, व्यंजन मूल रुप से 33 होते हैं, संयुक्त व्यंजन 4 होते हैं।


Related Questions - 1


इ, ई, च, छ, ज, झ, ञ आदि का उच्चारण किससे होता है?


A) कंठ्य से
B) मूर्धन्य से
C) तालव्य से
D) ओष्ठ से

View Answer

Related Questions - 2


ऐसी कौन-सी दो मात्राएँ हैं, जिनका प्रयोग तो किया जाता है किन्तु उनका समावेश स्वर में नहीं किया जाता?


A) आ, इ
B) अं, अः
C) ऋ, उ
D) अ, अँ

View Answer

Related Questions - 3


‘वर्णों’ के क्रम पूर्वक अलग करना कहलाता है?


A) वर्णक्रम
B) व्यंजनक्रम
C) संधि-विच्छेद
D) वर्ण-विच्छेद

View Answer

Related Questions - 4


नासिक्य व्यंजन की संख्या है-


A) 4
B) 3
C) 5
D) 2

View Answer

Related Questions - 5


ज् + ञ द्वारा निर्मित व्यंजन है-


A) क्ष
B) त्र
C) ज्ञ
D) श्र

View Answer