Question :

वर्ण तालिका के अनुसार ह्रस्व, दीर्घ और प्लुत क्या है?


A) स्वर
B) व्यंजन
C) मात्रा
D) विसर्ग

Answer : A

Description :


वर्ण तालिका के अनुसार ह्रस्व, दीर्घ और प्लुत स्वर है।

मात्रा के आधार पर-

ह्रस्व स्वर- जिनके उच्चारण में कम समय लगता है, इसके अन्तर्गत चार वर्ण आते है, जैसे- अ, इ, उ, ऋ।

दीर्ष स्वर- जिनके उच्चारण में ह्रस्व से अधिक समय लगता है, जैसे- आ, ई, ऊ।

संयुक्त स्वर – ए, ऐ, ओ, औ।

प्लुत स्वर – जिनके उच्चारण में दीर्घ स्वर से भी अधिक समय लगता हो अर्थात् किसी को पुकारने में या नाटक के सांवादों में

इसका प्रयोग किया जाता है, जैसे – राSSSम।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कण्ठव्य व्यंजन है-


A)
B)
C)
D)

View Answer

Related Questions - 2


हिंदी भाषा में ह्रस्व स्वरों की संख्या कितनी हैं?


A) ग्यारह
B) चार
C) सात
D) दो

View Answer

Related Questions - 3


लिपि-चिन्हों के क्रमबद्ध समूह को क्या कहते है?


A) अक्षर
B) वर्ण
C) वर्ण-समूह
D) वर्णमाला

View Answer

Related Questions - 4


ह्रस्व स्वर है-


A)
B)
C)
D)

View Answer

Related Questions - 5


जिन स्वरों के उच्चारण में __________ समय लगता है वो ह्रस्व स्वर कहलाते हैं।


A) अधिक
B) लम्बा
C) कम
D) अत्याधिक

View Answer