Question :

जिन्ह्रा के आधार पर स्वर कितने प्रकार के होते है?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 6

Answer : B

Description :


जिह्रा के आधार पर स्वर 3 प्रकार के होते हैं-

 

अग्र स्वर – जिन स्वरों के उच्चारण में जीभ का ‘अग्र भाग’ काम करता हो, जैसे – इ, ई, ए, ऐ।

मध्य स्वर – जिन स्वरो के उच्चारण मे जीभ का ‘मध्य भाग’ काम करता हो, जैसे – अ।

पश्च स्वर – जिन स्वरों के उच्चारण में जीभ का ‘पश्च भाग’ काम करता है, जैसे- आ, उ, ऊ, ओ, औ, ऑ।


Related Questions - 1


इ, ई, च, छ, ज, झ, ञ आदि का उच्चारण किससे होता है?


A) कंठ्य से
B) मूर्धन्य से
C) तालव्य से
D) ओष्ठ से

View Answer

Related Questions - 2


जिन स्वरों के उच्चारण में __________ समय लगता है वो ह्रस्व स्वर कहलाते हैं।


A) अधिक
B) लम्बा
C) कम
D) अत्याधिक

View Answer

Related Questions - 3


एक से अधिक वर्णो के मेल को कहते हैं-


A) अक्षर
B) स्वर
C) व्यंजन
D) अनुस्वार

View Answer

Related Questions - 4


अयोगवाह वर्णों का प्रयोग होता है-


A) अनुस्वार-अनुनासिक रुप में
B) विसर्ग के रुप में
C) संयुक्त व्यंजन के रुप में
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


कंठ्य से बोले जाने वाले वर्णो में नहीं शामिल हैं-


A)
B)
C)
D)

View Answer