Question :

लिखित भाषा में मूल ध्वनियों के लिए जो चिन्ह मान लिए गए है, जिस रुप में ये लिखे जाते हैं, उसे ____________ कहते हैं।


A) स्वर
B) लिपि
C) ध्वनि कहते है
D) व्यंजन करते है

Answer : B

Description :


लिखित भाषा में मूल ध्वनियों के लिए जो चिन्ह मान लिए गए हैं, जिस रुप में ये लिखे जाते है, उसे लिपि कहते हैं।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित है-

स्वर- स्वतंत्र रुप से बोले जाने वाले वर्ण स्वर कहलाते हैं। परंपरागत रुप से इनकी संख्या 13 मानी गई उच्चारण की दृष्टि से इनमें

केवल 11 ही स्वर हैं- अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ।

व्यंजन – स्वर की सहायता से बोले जानेवाले वर्ण ‘व्यंजन’ कहलाते हैं, प्रत्येक व्यंजन के उच्चारण में ‘अ’ स्वर मिला होता है।


Related Questions - 1


काकल्य वर्ण कौन-सा है?


A)
B)
C)
D)

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित ध्वनियों में कौन-सी दंत्योष्ठ्य है?


A)
B)
C)
D)

View Answer

Related Questions - 3


किन ध्वनियों को ‘अनुस्वार’ कहा जाता है?


A) स्वर के बाद आने वाली नासिक्य ध्वनियाँ
B) स्वतन्त्र रुप से उच्चारित ध्वनियाँ
C) स्वर के साथ आने वाली ध्वनियाँ
D) व्यंजन के बाद आने वाली ध्वनियाँ

View Answer

Related Questions - 4


ह्रस्व व दीर्घ इनमें से किसके प्रकार है?


A) स्वर
B) व्यंजन
C) वर्णमाला
D) संयुक्त व्यंजन

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में अन्तस्थ व्यंजन कौन-सा है?


A)
B)
C)
D)

View Answer