Question :

लिखित भाषा में मूल ध्वनियों के लिए जो चिन्ह मान लिए गए है, जिस रुप में ये लिखे जाते हैं, उसे ____________ कहते हैं।


A) स्वर
B) लिपि
C) ध्वनि कहते है
D) व्यंजन करते है

Answer : B

Description :


लिखित भाषा में मूल ध्वनियों के लिए जो चिन्ह मान लिए गए हैं, जिस रुप में ये लिखे जाते है, उसे लिपि कहते हैं।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित है-

स्वर- स्वतंत्र रुप से बोले जाने वाले वर्ण स्वर कहलाते हैं। परंपरागत रुप से इनकी संख्या 13 मानी गई उच्चारण की दृष्टि से इनमें

केवल 11 ही स्वर हैं- अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ।

व्यंजन – स्वर की सहायता से बोले जानेवाले वर्ण ‘व्यंजन’ कहलाते हैं, प्रत्येक व्यंजन के उच्चारण में ‘अ’ स्वर मिला होता है।


Related Questions - 1


अर्द्ध-विवृत स्वर है-


A)
B)
C)
D)

View Answer

Related Questions - 2


‘ट’ वर्ग में किस प्रकार के व्यंजन हैं?


A) कंठ्य
B) तालव्य
C) मूर्धन्य
D) दन्त्य

View Answer

Related Questions - 3


‘ए’ का निर्माण हुआ है-


A) अ + इ
B) अ + ए
C) अ + उ
D) इ + अ

View Answer

Related Questions - 4


एक से अधिक वर्णो के मेल को कहते हैं-


A) अक्षर
B) स्वर
C) व्यंजन
D) अनुस्वार

View Answer

Related Questions - 5


‘फ’ का उच्चारण स्थान है-


A) दन्त
B) कंठ
C) मूर्धा
D) ओष्ठ

View Answer