Question :

वर्णों के समुदाय को क्या कहते हैं?


A) वर्णमाला
B) सर्वनाम
C) अक्षर
D) क्रिया

Answer : A

Description :


प्रश्नगत शब्दों का विवरण इस प्रकार है-

 

वर्णमाला – वर्णों का समुदाय

सर्वनाम – संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाला शब्द।

अक्षर – व्यंजन व स्वर वर्णों का मेल, यथा – क, की, कु, कृ इत्यादि।

क्रिया – वह शब्द जिससे किसी कार्य के करने या होने का भाव प्रकट हो।


Related Questions - 1


प्रत्येक वर्ग का दूसरा और चौथा वर्ण क्या कहलाता है?


A) महाप्राण व्यंजन
B) अल्पप्राण व्यंजन
C) उत्क्षिप्त व्यंजन
D) अनुनासिक व्यंजन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित विकल्पों में से स्वर बताइए।


A)
B)
C)
D)

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिये-

 

 (a) स्वर ध्वनियाँ  1. क, ख, ग, घ, ड·
 (b) तालव्य ध्वनियाँ  2. ख, थ, फ, भ
 (c) अल्पप्राण ध्वनियाँ  3. क, त, प, ट
 (d) घोष ध्वनियाँ   4. अं, अः, ऐ, ओ
   5. च, छ, ज, झ

       

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 2 3 4 5
B) 5 2 1 3
C) 2 3 4 1
D) 4 5 3 2

View Answer

Related Questions - 4


विसर्ग का उच्चारण _________ के समान होता है।


A) म्
B) ह्
C) प्
D) य्

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा मूल दीर्घ स्वर नहीं है?


A)
B)
C)
D)

View Answer