Question :

वर्णों के समुदाय को क्या कहते हैं?


A) वर्णमाला
B) सर्वनाम
C) अक्षर
D) क्रिया

Answer : A

Description :


प्रश्नगत शब्दों का विवरण इस प्रकार है-

 

वर्णमाला – वर्णो का समुदाय

सर्वनाम – संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाला शब्द।

अक्षर – व्यंजन व स्वर वर्णो का मेल, यथा – क, की, कु, कृ इत्यादि।

क्रिया – वह शब्द जिससे किसी कार्य के करने या होने का भाव प्रकट हो।


Related Questions - 1


अर्द्ध-विवृत स्वर है-


A)
B)
C)
D)

View Answer

Related Questions - 2


किसी वर्ण में ‘हलन्त’ का प्रयोग किया जाता है-


A) ‘ह’ की ध्वनि के लिए
B) नाक से उच्चारण के लिए
C) नाक और मुँह से उच्चारण के लिए
D) वर्ण को बिना स्वर से प्रयोग करने के लिए

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें-

 

जो वर्ण स्वर की सहायता से बोले जाएँ, उन्हें क्या कहा जाता हैं?


A) स्वर
B) व्यंजन
C) वर्णमाला
D) ध्वनियाँ

View Answer

Related Questions - 4


जो व्यंजन अल्पप्राण नहीं है, उसे अलग कीजिए-


A)
B)
C)
D)

View Answer

Related Questions - 5


‘त’ का उच्चारण होता है-


A) कंठ से
B) तालु से
C) मूर्द्धा से
D) दंत से

View Answer