निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्नों में एक शब्द तथा उसके बाद चार विकल्प दिए गए हैं। चार विकल्पों में से केवल एक ही विकल्प ऐसा है, जो दिए गए मूल शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता है। उस विकल्प को चुनिए।
BOOKBINDING
A) BONDING
B) DOING
C) DIGGING
D) DINING
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
यदि शब्द CONTEXTUAL में पहले और छठे अक्षर का स्थान परस्पर परिवर्तित कर दिया जाता है। इसी प्रकार, दूसरे और सातवें अक्षर का तथा इसके बाद भी इसी तरह स्थान परिवर्तित किए जाएँ तो पुनर्व्यवस्था के बाद दाएँ छोर से चौथा अक्षर क्या होगा?
A) O
B) N
C) T
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
निर्देश :- प्रश्न में एक नियम दिया गया है। किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया गया है, ज्ञात कीजिए ?
प्रश्न - श्रृंखला के समीपस्थ अक्षरों के बीच वाले छोड़े गए अक्षरों में एक-एक की वृद्धि की जा रही है।
A) BFILQ
B) ADHKM
C) DHKPV
D) BDGKP
Related Questions - 3
निर्देश :- प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए, जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।
SEGREGATION
A) GREETINGS
B) SEATING
C) NATION
D) GREAT
Related Questions - 4
नीचे अक्षरों का एक समूह दिया गया है जिसे 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तथा 13 के रुप में संख्यांकित किया गया है। उसके नीचे दी गई संख्याओं का संयोजन करते हुए चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें कोई एक विकल्प दिए गए अक्षरों का अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करने के अनुरुप दिया गया है, उस विकल्प को ज्ञात करें।
E C O T I H T Y H O N P A
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13
A) 13, 7, 12, 6, 11, 5, 10, 4, 9, 3, 8, 2, 1
B) 13, 12, 11, 10, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9
C) 10, 9, 8, 7, 6, 5, 4, 3, 2, 11, 12, 13, 1
D) 9, 8, 12, 3, 7, 6, 1, 2, 13, 4, 5, 10, 11
Related Questions - 5
यदि अक्षरों DEMN को अर्थपूर्ण शब्द बनाने के लिए व्यवस्थित किया जाता है, तो उस शब्द का अन्तिम अक्षर होगा
A) M
B) N
C) E
D) D