Question :

निराला की कविता ’जुही की कली’ उदाहरण है -


A) वर्णिक छंद का
B) मात्रिक छंद का
C) मुक्त छंद का
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास का अर्थ है -


A) हरि भक्ति का मार्ग कठिन होता है
B) उद्देश्य की प्राप्ति में असफल होना
C) किसी कार्य विशेष की उपेक्षा कर किसी अन्य कार्य में लग जाना
D) ईश्वर भक्ति को छोड़कर व्यापार में लग जाना

View Answer

Related Questions - 2


किस पंक्ति में अपन्हुति अलंकार है ?


A) इसका मुख चंद्र के समान है
B) चंद्र इसेक मुख के समान है
C) इसका मुख ही चंद्र है
D) यह चंद्र नहीं मुख है

View Answer

Related Questions - 3


‘माँ’ शब्द का तत्सम है -


A) माता
B) मातृका
C) मातृ
D) अम्मा

View Answer

Related Questions - 4


शब्दों के सही तथा गलत दोनों अर्थ हैं। गलत अर्थ का चयन कीजिए।

 

Assemble


A) जुटना
B) इकट्ठा करना
C) जोड़ना
D) ऊपर-नीचे करना

View Answer

Related Questions - 5


चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए का अर्थ है -


A) पैसा ही माँ-बाप होना
B) अत्याधिक कंजूस होना
C) मक्खीचूस होना
D) मर जाए पर पैसा न जाए

View Answer