निर्देश :- प्रश्न में एक शब्द दिया गया है। इन शब्दों के अक्षरों से अंग्रेजी के कितने सार्थक शब्द बनाए जा सकते हैं, जबकि प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर केवल एक बार प्रयोग किया जाए?
URLE
A) एक भी नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन से अधिक
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
अंग्रेजी वर्णमाला में अक्षर M के दाई ओर से 5वें अक्षर के दाई ओर 5वाँ अक्षर कौन-सा होगा?
A) R
B) W
C) V
D) U
Related Questions - 2
यदि अंग्रेजी वर्णमाला को विपरीत क्रम में लिखा जाए, तो अक्षर K के दाई ओर 7वाँ अक्षर कौन-सा होगा?
A) A
B) B
C) C
D) D
Related Questions - 3
नीचे दिए गए अक्षरों की संख्याओं को इस प्रकार व्यवस्थित कीजिए, जिससे कि एक पक्षी का नाम बन जाए।
C P A O E C K
1 2 3 4 5 6 7
A) 5, 2, 3, 1, 4, 6, 7
B) 7, 6, 2, 5, 3, 1, 4
C) 2, 5, 3, 1, 4, 6, 7
D) 2, 5, 3, 1, 4, 7, 6
Related Questions - 4
निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्न नीचे दिए गए पाँच शब्दों पर आधारित हैं।
ROD ITS MUG RAY SEW
प्रश्न :- यदि प्रत्येक शब्द में तीसरा अक्षर पहला अक्षर बन जाता है, पहला अक्षर, दूसरा अक्षर तथा दूसरा अक्षर तीसरा अक्षर बन जाता है। निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द अंग्रेजी के अर्थपूर्ण शब्द बनाएगा?
A) MUG तथा RAY दोनों
B) दिया गया कोई विकल्प भी अर्थपूर्ण शब्द नहीं बनाएगा
C) ROD तथा SEW दोनों
D) केवल ITS
Related Questions - 5
निर्देश :- प्रश्न दिए गए पाँच शब्दों पर आधारित हैं।
LAP BUT CAR SON HID
(बताई गई कार्यवाही करने के बाद बनने वाले नए शब्द अनिवार्यतः अंग्रेजी के अर्थपूर्ण शब्द हो भी सकते हैं और नहीं भी)
प्रश्न - यदि प्रत्येक शब्द के पहले और तीसरे अक्षर का स्थान परस्पर बदल दिया जाए, तो नई व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन-सा अर्थपूर्ण शब्द बनेगा?
A) HID
B) SON
C) LAP और BUT दोनों
D) CAR