Question :

शब्द EXPLORATION के प्रत्येक व्यंजन को उसके पहले वाले अंग्रेजी वर्णमाला से तथा प्रत्येक स्वर को उसके बाद वाले अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर से प्रतिस्थापित किया जाता है तथा उसके बाद वर्णमाला को उल्टा कर दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से दाहिनी ओर से सातवाँ अक्षर कौन-सा होगा?


A) P
B) Q
C) B
D) K

Answer : C

Description :


दिया गया शब्द = EXPLORATION

दिए गए प्रश्न के अनुसार शब्द के अक्षर को प्रतिस्थापित करने के बाद = FWOKPQBSJPM

अब, वर्णमाला उलटने पर = MPJSBQPKOWF 

दाईं ओर से सातवाँ अक्षर = B


Related Questions - 1


निर्देश :- प्रश्न में एक शब्द दिया गया है। इन शब्दों के अक्षरों से अंग्रेजी के कितने सार्थक शब्द बनाए जा सकते हैं, जबकि प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर केवल एक बार प्रयोग किया जाए?

 

DEIV


A) एक भी नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्न में अर्थपूर्ण शब्द बनाने के लिए अव्यवस्थित अक्षरों को पुनर्व्यवस्थित करें और उस एक को चुनें, जो अन्य से अलग हो।

 

(A) CEKRTCI           

(B) OHKCYE

(C) ESCSH              

(D) OTOLABLF


A) B
B) D
C) A
D) C

View Answer

Related Questions - 3


अंग्रेजी वर्णमाला में अक्षर N के बाई ओर से 5वें अक्षर के दाई ओर 10वाँ अक्षर कौन-सा होगा?


A) Z
B) A
C) S
D) Y

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए, जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।

 

ADMINISTRATORS


A) MINISTER
B) RATIO
C) SIN
D) STORM

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्न नीचे दिए गए पाँच शब्दों पर आधारित हैं।

 

ROD ITS MUG RAY SEW

 

प्रश्न :- यदि दिए गए शब्दों को बाएँ से दाएँ शब्दकोश के क्रमानुसार व्यवस्थित किया जाए तो दिए गए स्थानों की तुलना में निम्नलिखित किस शब्द किन शब्दों का स्थान परिवर्तित नहीं होगा?


A) ITS तथा RAY दोनों
B) दिए गए सभी शब्दों का स्थान परिवर्तन नहीं होगा
C) केवल MUG
D) केवल SEW

View Answer