Question :

विख्यात दिलवाड़ा मन्दिर कहाँ स्थित है?


A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) गुजरात
D) राजस्थान

Answer : D

Description :


विख्यात दिलबाड़ा जैन मंदिर राजस्थान में माउंट आबू पर्वत पर स्थित है। इस मंदिर का निर्माण चालुक्य वंशी विमल शाह ने कराया था। इस मंदिर में जैन तीर्थकर योगी आदित्य नाथ का आदमकद मूर्ति लगी है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन सी फसल मृदा में जल-लवणता (Water Salinity) सहनशील (Tolerant) है?


A) डेटा-पॉम-खजूर
B) पातगोभी
C) संतरा
D) अंगूर

View Answer

Related Questions - 2


भारत में गन्ने की खेती एक उदाहरण है-


A) रोपण कृषि का
B) स्थानान्तरी कृषि का
C) सिंचित कृषि का
D) यांत्रिक कृषि का

View Answer

Related Questions - 3


’Potato Ores’ किसे कहते हैं? 


A) समुद्र की पेंदी परपाए जाने वाले नॉड्यूल्स जिनमें अनेक खनिज होते हैं।
B) हिमाचल प्रदेश में बीज के लिए उगाया गया आलू।
C) गंधक की अधिक मात्रा युक्त लौह अयस्क।
D) परमाणु खनिजों के अयस्क

View Answer

Related Questions - 4


भारत में जीवन प्रत्याशा


A) पुरुषों में अधिक है।
B) स्त्रियों में अधिक है।
C) पुरुषों तथा स्त्रियों में एक समान है।
D) पुरुषों तथा स्त्रियों में तुलनीय नहीं है क्योंकि यह बदलती रहती हैं।

View Answer

Related Questions - 5


भारत और तिब्बत के बीच कौन-सी सीमा-रेखा है?


A) रेडक्लिफ रेखा
B) डूरण्ड रेखा
C) मैकमोहन रेखा
D) 19वीं समांतर रेखा

View Answer