Question :

विख्यात दिलवाड़ा मंदिर कहाँ स्थित है?


A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) गुजरात
D) राजस्थान

Answer : D

Description :


विख्यात दिलबाड़ा जैन मंदिर राजस्थान में माउंट आबू पर्वत पर स्थित है। इस मंदिर का निर्माण चालुक्य वंशी विमल शाह ने कराया था। इस मंदिर में जैन तीर्थकर योगी आदित्य नाथ का आदमकद मूर्ति लगी है।


Related Questions - 1


जैव मण्डलीय आरक्षित क्षेत्रों की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य क्या है?


A) लुप्तप्राय वन्य प्रजातियों का संरक्षण
B) टाइगर तथा मगरमच्छों का संरक्षण
C) सम्पूर्ण जैव विविधता का संरक्षण
D) वन्य उत्पादों का समुचित उपयोग

View Answer

Related Questions - 2


सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र के ऊपर किनके मध्य झगड़ा है?


A) भारत और पाकिस्तान
B) भारत और चीन
C) भारत और नेपाल
D) चीन और नेपाल

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सी स्थाई पवनें नहीं हैं ?


A) पूर्वी पवनें
B) पछुआ पवनें
C) अपवाही पवनें
D) व्यापारिक पवनें

View Answer

Related Questions - 4


भूमध्य रेखा से एक देशान्तर के साथ-साथ ध्रुवों की ओर जाने पर 


A) पौधों तथा जन्तुओं की विभिन्नता बढ़ती जाती है।
B) पौधों तथा जन्तुओं की विभिन्नता कम हो जाती है।
C) पौधों की विभिन्नता बढ़ती जाती है परन्तु जन्तुओं की विभिन्नता घटती जाती है।
D) जन्तुओं की विभिन्नता बढ़ती जाती है जबकि पौधों की विभिन्नता घटती जाती है।

View Answer

Related Questions - 5


ऐंग्लो नूबियन किस की नस्ल है?


A) भेड़
B) बकरी
C) पोल्ट्री
D) पशु (गाय)

View Answer