Question :

भारतीय समुद्र तट की लम्बाई लगभग कितनी है?


A) 7,500 कि.मी.
B) 5,900 कि.मी.
C) 7,000 कि.मी.
D) 6100 कि.मी.

Answer : A

Description :


भारत की द्वीपों सहित तट रेखा की लंबाई 7516.5 KM है। जबकि भारत के मुख्य स्थलीय सीमा 15,200 KM है। स्थल खण्ड की जलीय सीमा (अरबसागर एवं बंगाल की खाड़ी से लगे समुद्र तट) 6100 KM है।


Related Questions - 1


भारत में स्थित दो ज्वालामुखी द्वीप हैं


A) कावारत्ती तथा न्यू मूर
B) ग्रेट अंडमान तथा लिटल निकोबार
C) पाम्बन तथा बैरन
D) नारकोंडम तथा बैरन

View Answer

Related Questions - 2


एक फसली कृषि (Monoculture) किस प्रकार की कृषि का प्रमुख लक्षण है?


A) स्थानान्तरी कृषि
B) आत्मनिर्वाही कृषि
C) विशिष्टीकृत बागवानी
D) व्यापारिक खाद्यान्न कृषि

View Answer

Related Questions - 3


अधिकतर भारतीयों का सम्बन्ध _________समूह से है ।


A) कॉकेसायड
B) नीग्रोआयड
C) आस्ट्रेलायड
D) मंगोलायड

View Answer

Related Questions - 4


दक्षिणी पश्चिमी मानसून की अवधि में तमिलनाडु शुष्क रहता है क्योंकि -


A) पवनें इस क्षेत्र तक नहीं पहुंचती।
B) इस क्षेत्र में कोई पर्वत नहीं हैं।
C) यह क्षेत्र वृष्टि छाया प्रदेश में स्थित है।
D) इस क्षेत्र का ऊंचा तापमान पवनों के ठंडा होने में अवरोध उत्पन्न करता है ।

View Answer

Related Questions - 5


अनुसुपा एक गर्म पानी का स्त्रोत, उड़ीसा के किस जिले में स्थित है?


A) अंगुल
B) कालाहांडी
C) कटक
D) कोरापुट

View Answer