Question :

भारतीय समुद्र तट की लम्बाई लगभग कितनी है?


A) 7,500 कि.मी.
B) 5,900 कि.मी.
C) 7,000 कि.मी.
D) 6100 कि.मी.

Answer : A

Description :


भारत की द्वीपों सहित तट रेखा की लंबाई 7516.5 KM है। जबकि भारत के मुख्य स्थलीय सीमा 15,200 KM है। स्थल खण्ड की जलीय सीमा (अरबसागर एवं बंगाल की खाड़ी से लगे समुद्र तट) 6100 KM है।


Related Questions - 1


तालाबों द्वारा सिंचित क्षेत्र किस राज्य में सर्वाधिक है?


A) तमिलनाडु
B) उड़ीसा
C) पश्चिमी बंगाल
D) कर्नाटक

View Answer

Related Questions - 2


किस मिट्टी की ऊपरी परतों में लवणों का संचयन जाता है ?


A) काली मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) मरुस्थली मिट्टी
D) वनों की मिट्टी

View Answer

Related Questions - 3


कोंकण रेलवे किस पर्वत श्रेणी में से होकर गुजरती है?


A) वेस्टर्न घाट
B) ईस्टर्न घाट
C) नीलगिरी पहाड़ियाँ
D) अरावली

View Answer

Related Questions - 4


वृक्ष शीत काल में अपने पत्ते क्यों गिरा देते हैं ?


A) उष्मा बचाने के लिए
B) ग्रीष्म कालीन वृद्धि के बाद विश्राम के लिए
C) पानी बचाने के लिए
D) पशुओँ द्वारा खाए जाने से बचने के लिए

View Answer

Related Questions - 5


हिमालय के सर्वोच्च शिखर माउन्ट एवरेस्ट की ऊँचाई कितनी है?


A) 8200 मीटर
B) 8848 मीटर
C) 8500 मीटर
D) 9000 मीटर

View Answer