Question :

कर्क रेखा (ट्रॉपिक ऑफ कैंसर) किस शहर के पास से होकर गुजरती है?


A) चेन्नई
B) कोलकाता
C) भोपाल
D) श्रीनगर

Answer : C

Description :


कर्क रेखा (ट्रॉपिक ऑफ कैंसर) भोपाल शहर के पास से होकर गुजरती है|


Related Questions - 1


मानसून का आधुनिक सिद्धांत इस पवन तंत्र को किन का परिणाम मानता है?

 

(i) विभेदात्मक तापन

(ii) पृथ्वी का घूर्णन

(iii) वायुदाब पेटियों का खिसकना

(iv) स्थल पर उच्च वायुदाब


A) i तथा ii
B) ii तथा iv
C) i, ii तथा iv
D) i तथा iii

View Answer

Related Questions - 2


दक्षिणी पश्चिमी मानसून की अवधि में तमिलनाडु शुष्क रहता है क्योंकि -


A) पवनें इस क्षेत्र तक नहीं पहुंचती।
B) इस क्षेत्र में कोई पर्वत नहीं हैं।
C) यह क्षेत्र वृष्टि छाया प्रदेश में स्थित है।
D) इस क्षेत्र का ऊंचा तापमान पवनों के ठंडा होने में अवरोध उत्पन्न करता है ।

View Answer

Related Questions - 3


वृक्ष शीत काल में अपने पत्ते क्यों गिरा देते हैं ?


A) उष्मा बचाने के लिए
B) ग्रीष्म कालीन वृद्धि के बाद विश्राम के लिए
C) पानी बचाने के लिए
D) पशुओँ द्वारा खाए जाने से बचने के लिए

View Answer

Related Questions - 4


पोलीनेशियन लोगों को ______लोगों का एक उपविभाग माना जाता है ।


A) कॉकेसायड
B) मंगोलायड
C) हॉटेनटॉट
D) निग्रोआयड

View Answer

Related Questions - 5


डंकन पास किसके मध्य स्थित है?


A) दक्षिणी और छोटा अंडमान के बीच
B) उत्तरी एवं दक्षिण अंडमान के बीच
C) उत्तरी एवं मध्य अंडमान के बीच
D) अंडमान एवं निकोबार के बीच

View Answer