Question :

किस जलवायु प्रदेश में अधिकांश वर्षण शीतकाल में होता है?


A) चीन तुल्य
B) भूमध्यसागरीय
C) नम शीत
D) ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वन

Answer : B

Description :


भूमध्य सागरीय प्रदेश में वर्षा केवल शीतकाल में होती है। और चक्रवातीय प्रकार की वर्षा होती है। जबकि चीली तुल्य प्रदेश में ग्रीष्म काल में खूब वर्षा होती है।


Related Questions - 1


भारत के मध्यवर्ती तथा दक्षिणी भागों में निवास करने वाले जनजातीय लोग किस वर्ग से संबधित हैं?


A) नैग्रिटो
B) प्रोटो-ऑस्ट्रालायड
C) मंगोलायड
D) पश्चिमी चौड़ें सिर वाले

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर-पश्चिम का पर्वत है-


A) अरावली
B) विंध्याचल
C) हिन्दुकुश
D) सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 3


अति उच्च ज्वार (spring tides) कब होते हैं ?

 

(i) अमावस्या

(ii) चन्द्रमा का पहला चतुर्थक

(iii) चन्द्रमा का तीसरा चतुर्थक

(iv) पूर्णमासी


A) i, ii तथा iv
B) ii , iii तथा iv
C) i तथा iv
D) ii तथा iii

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा पठार अरावली तथा विन्ध पर्वत श्रेणी के बीच पड़ता है ?


A) छोटा नागपुर का पठार
B) तेलंगाना का पठार
C) दक्षिण का पठार
D) मालवा का पठार

View Answer

Related Questions - 5


पाक स्ट्रेट (पाक जलडमरुमध्य) कहाँ से सबसे नजदीक है?


A) महाराष्ट्र
B) तमिलनाडु
C) आन्ध्र प्रदेश
D) उड़ीसा

View Answer