Question :

कुल क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत में किस राज्य में सिंचित क्षेत्र सर्वाधिक है।


A) पंजाब
B) तमिलनाडु
C) उत्तर प्रदेश
D) हरियाणा

Answer : C

Description :


कुल क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत में उत्तर प्रदेश पहला राज्य है| सिंचित क्षेत्र में सर्वाधिक प्रतिशत पंजाब (90.8%), शुद्ध बोये गये क्षेत्र का सबसे कम सिंचित क्षेत्र सिंचित क्षेत्र (7.3%) है।


Related Questions - 1


दालचीनी पेड़ के किस भाग से एकत्र की जाती है? 


A) पत्ते
B) तना
C) जड़
D) छाल

View Answer

Related Questions - 2


सूर्य से पृथ्वी की अधिकतम दूरी कब होती है?


A) 4 जुलाई
B) 30 जनवरी
C) 22 सितम्बर
D) 22 दिसम्बर

View Answer

Related Questions - 3


भारत की पहली सूती वस्त्र मिल 1818 में फोर्ट ग्लोस्टर में स्थापित की गई थी। यह किस राज्य में स्थित है?


A) महाराष्ट्र
B) पश्चिमी बंगाल
C) तमिलनाडु
D) गुजरात

View Answer

Related Questions - 4


भारत में आधिकांश वर्षण किस प्रकार का होता है ?


A) चक्रवातीय
B) संवहनीय
C) पर्वतकृत
D) वाताग्रीय

View Answer

Related Questions - 5


नेपानगर निम्न में से संबंधित है-


A) पेपर मिल
B) वस्त्र मिल
C) सीमेंट मिल
D) चीनी मिल

View Answer