Question :

कुल क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत में किस राज्य में सिंचित क्षेत्र सर्वाधिक है।


A) पंजाब
B) तमिलनाडु
C) उत्तर प्रदेश
D) हरियाणा

Answer : C

Description :


कुल क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत में उत्तर प्रदेश पहला राज्य है| सिंचित क्षेत्र में सर्वाधिक प्रतिशत पंजाब (90.8%), शुद्ध बोये गये क्षेत्र का सबसे कम सिंचित क्षेत्र सिंचित क्षेत्र (7.3%) है।


Related Questions - 1


कथन (A): प्रत्येक अमावस्य़ा तथा पूर्णमासी को ग्रहण नहीं होता।

कथन (R): चन्द्रमा पृथ्वी के चारों ओर अण्डाकार पथ पर परिक्रमा करता है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की ठीक व्याख्या करता है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A की व्याख्या नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 2


भारत में गन्ने की खेती __________ का उदाहरण है।


A) बागाती कृषि
B) स्थान्नतरी कृषि
C) सिचिंत कृषि
D) मशीनीकृत कृषि

View Answer

Related Questions - 3


कौन सा सिद्धांत यह मानता है कि एक समय दक्षिणी अमेरिका तथा अफ्रीका महाद्वीप परस्पर जुड़े हुए थे ?


A) महाद्वीपीय विस्थापन का सिद्धान्त
B) चतुष्फलक सिद्धान्त
C) कांट का सिद्धान्त
D) रिटर का सिद्धान्त

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा किसी पड़ोसी देश को नहीं छूती?


A) बिहार
B) झारखण्ड
C) पश्चिम बंगाल
D) उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


महेन्द्रगिरि चोटी स्थित है-


A) पूर्वी घाट
B) पश्चिमी घाट
C) शिवालिक
D) विंध्याचल

View Answer