Question :

वाटसन एवं क्रिक ने जिस DNA अणु की संरचना का प्रतिरुप प्रस्तुत किए उसे अब कहते हैं-


A) A-DNA
B) Z-DNA
C) B-DNA
D) D-DNA

Answer : C

Description :


वाटसन एवं क्रिक ने DNA अणु की संरचना का प्रतिरुप B-DNA प्रस्तुत किया।


Related Questions - 1


एफलाटॉक्सिन नामक विष उत्पन्न किया जाता है-


A) विषाणु द्वारा
B) प्रोटोजोआ द्वारा
C) फंगस द्वारा
D) जीवाणु द्वारा

View Answer

Related Questions - 2


‘ट्रेड मिल टेस्ट’ कौन-सी चिकित्सा से सम्बन्धित है ?


A) ह्रदय
B) फेफड़ा
C) गुर्दा
D) पैर

View Answer

Related Questions - 3


अधिकांश ईधन (Fuel) के रुप में प्रयुक्त पौधे प्राप्त होते हैं-


A) माइमोसोएडी (Mimoseae)
B) ग्रेमिनी (Gramineae)
C) मालवेसी (Malvaceae)
D) क्रूसीफेरी (Cruciferae)

View Answer

Related Questions - 4


हीमोफिलिया रोग है जो -


A) आनुवांशिकी तथा लिंग सहलग्न है
B) कैल्सियम की कमी से होता है
C) रुधिर की कमी से होता है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-I सूची-II
A. इलेक्ट्रोएनसिफैलोग्राफ 1. ह्रदय रोगों का निदानकारी यन्त्र
B. इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ 2. मस्तिष्क रोगों का निदानकारी यन्त्र
C. स्फिग्नोमैनोमीटर 3. ह्रदय की धड़कन सुनना
D. स्टेथोस्कोप 4. रक्तचाप नापना

 

कूट  :  A  B  C  D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 4, 1, 2
D) 4, 3, 2, 1

View Answer